Mobile से Delete Photo Recover Kaise Kare , Delete photo wapas kaise laye ,Format mobile se purani photo kaise recover kare , mobile se delete photo video kaise recover kare ,
इन सभी questions का solution आज आपको इस आर्टिकल में जरूर मिलेगा.
हेलो दोस्तों , हम सभी के फ़ोन में कुछ ऐसे Important Photos और Videos होते हैं जो हमारे लिए बहुत जरुरी होते हैं ,
लेकिन किसी mistake या फिर किसी virus की वजह से आपके फ़ोन की gallery से वो Photos या video delete हो जाती है ,
या फिर कभी – कभी आप अपने फ़ोन को Restore करते हैं तो उसी दौरान गलती से पुराने Photos और videos भी delete हो जाते है.
तो ऐसी condition में हम थोड़ा tension में आ जाते हैं और सोचते हैं कि Delete Photo Recover Kaise Kare ?, Phone reset karne ke baad photo wapas kaise laye ?
अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है तो इस Article को पूरा जरूर पढ़ें . ये आपके लिए बहुत valuable साबित हो सकता है .
Deleted Photos Recovery करना काफी आसान है, अगर आपके Mobile से भी Photos और Videos Delete हो गये है तो आप उन्हें आसानी से Recover कर सकते है|
अगर आप Delete हुए photos और videos वापिस लाना चाहते हैं या Recover करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए method को follow कर सकते हैं
Table of Contents
Delete Photo Recover Kaise Kare | How to Recover Deleted Photos and videos
किसी भी Delete हुए Photo या Video को Recover करने के 2 तरीके हैं –
- Mobile se Delete Photo ko kaise recover kare
- Computer se Delete Photo wapas kaise laye
तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं App के जरिये Delete Photo Recover Kaise Kare .
Method 1
Mobile App se Delete Photo ko kaise Recover kare | Delete Photo Wapas kaise laye
Mobile App से purana photo wapas kaise laye इसके लिए आपको एक App की जरुरत पड़ेगी , उस App को कैसे use करना है , उसके लिए आप ये Steps follow कर सकते हैं –
Step 1:- Download App
सबसे पहले Google play store पर जाकर DiskDigger Photo Recovery App को अपने Phone में Install करें
Step 2:- Start Photo Scan
App को open करने के बाद सबसे ऊपर ” START BASIC PHOTO SCAN ” का Button दिया होगा वहां पर आपको click करना है , click करते ही आपके फ़ोन में जो भी Deleted Photos होंगे उनकी scanning start हो जाएगी . इसमें थोड़ा time भी लग सकता है
Step 3:- Select Photos & Recover
उसके बाद आपके सामने Delete हुए Photos धीरे धीरे Show होते जायेंगे , और ये process चलती रहेगी ,अगर उस process को रोकना चाहते है तो आप cancel Button पर tap कर सकते हैं
जैसे ही वो Process complete हो जाती है , आपको जो भी photos Recover करने हैं उन्हें select करके नीचे Recover के option पर click करना है .
Step 4:- Save Photos
Click करते ही आपके सामने 3 options आ जायँगे, उसमे से 2nd option पर click करके उन Photos को आप जहाँ चाहे वहां Save कर सकते हैं और आपकी Deleted Photos वापस आ जाएगी .
इस तरह से आप Android या i Phone में delete हुए Photos और Images वापस ला सकते हैं .
ये था एक Method, जिसमे आपने सीखा कि Delete Photo Kaise Recover Kare .
अगर इस App से आपके delete किये हुए Photos वापस नहीं आते तो आप एक और App का use कर सकते हैं .
इन्हें भी पढ़ें :
Jio ka Number Kaise Nikale | How to Check Jio Number USSD Code
Aadhar Card download kaise kare | Duplicate Aadhar card kaise nikale online
घर बेठे नया PAN Card कैसे बनाए online – 5 मिनट में पैन कार्ड बनाए
Photo Recovery App, Deleted video recovery से Deleted Photo Video कैसे Recover kare
इस App की मदद से आप Photos के साथ साथ Deleted Videos भी recover कर सकते हैं उसके लिए आपको ये steps follow करने हैं –
Step 1:- Download App
सबसे पहले Google play store पर जाएँ और ” Photo Recovery App, Deleted video recover ” App को install करें , आप चाहे Download Photo Recovery App पर click करके direct डाउनलोड कर सकते हैं .
Step 2:- Tap on Scan
App install होने के बाद उस App को open करें और ” Scan ” पर click करें .
Click करते ही आपके सामने 2 options आ रहे होंगे ” Scan images ” और ” Scan Videos ” , आप इसमें से जो भी scan करना चाहे उस पर click कर सकते हैं .
Step 3:- Restore Process
अब आपके Delete huye photo या Videos की Restoring process start हो जाएगी , इसमें भी थोड़ा time लग सकता हैं , जैसे ही ये process complete हो जाएगी, आपके सामने purane photo wapas Show होने लग जायेंगे .
Step 4:- Select & Restore
अब आपको जो भी Photos या Videos वापस चाहिए उसे select करके Restore के Button पर click करें उसके बाद आपके Delete kiye huye photo file manager में show होने लगेंगे .
तो अब तक अपने जाना कि Mobile se delete Photo ko kaise recover kare , Format Mobile se purani Photo/Video kaise Recover kare . और अच्छा result पाने के लिए आप इसके paid App को use कर सकते हैं .
तो अब देखते है कि Computer की मदद से Purane Photo wapas kaise laye .
इन्हें भी पढ़ें :
बिना किसी ऐप के Photo का Background कैसे हटाएँ Trick
YouTube Shorts क्या है ? How to use YouTube Shorts App – YouTube Short Video कैसे बनाएँ
IP Address Kya hota hai – किसी का भी Phone और Computer का IP address कैसे पता करें
Method 2
Computer से Delete Photo Recover kaise kare | Phone Reset karne ke baad Delete Photo wapas kaise laye App
इसके लिए आपको इन चीज़ो की जरुरत पड़ेगी –
- Software
- USB cable
- PC या laptop
computer से अपने मोबाइल के delete हुए photos या videos को recover करने के लिए आपको अपने फ़ोन में एक setting करनी होगी , उसके बाद आपको एक software download करना होगा .
तो चलिए देखते है ये सभी Steps –
Mobile Setting :-
- सबसे पहले मोबाइल की setting में जाना है और वहां पर Developer option को click करना है
- Developer option में आपको Debugging के Section में जाकर USB Debugging को on करना है
अब आते हैं Computer की तरफ –
Computer Software :-
- Computer पर सबसे पहले आपको ” Dr.Fone – Data Recovery (Android) ” Software को download करना है , ये software MAC और Windows दोनों के लिए Available है .
- ये Software न केवल Data को Recover करता है , बल्कि ये फ़ोन की सभी problems का solution है , इसमें आपको कई तरह के Features देखने को मिल जाते हैं .
अब आगे देखते इसका Step by Step Process :-
इन्हें भी पड़ें :
Bina Number Dikhaye Call Kaise Kare – How to call someone without showing your Number
Photo se Text Kaise Copy Kare – Extract Text From Image in Hindi
New Phone में WhatsApp Chat Transfer kaise kare
How To Recover Deleted Photos On Android Devices | Delete Photo wapas kaise laye in Hindi
Step 1: Open Software
Software download हो जाने के बाद इसे अपने Computer में open करना है जिसका interface कुछ ऐसा दिखता है
Step 2: Connect your Device
अब आपको अपना फ़ोन USB cable के through connect करना है (याद रहे USB Debugging on होनी चाहिए ) . Mobile Device connect होने के बाद आपको कुछ ऐसे options दिखने लग जायेंगे .
Step 3: Recover Options
आपको left side में 3 तरह के options नजर आ रहे होंगे , आप जिस option से अपने mobile का Data Recover करना चाहते हो , उस option अपने According Select कर सकते हो .
उसके बाद ” Next ” के Button पर click करना है . ऊपर image में आप देख सकते हो .
Click करते ही processing start हो जाएंगी . इस process में थोड़ा Time भी लग सकता है , और इसमें आपका phone थोड़ी देर के लिए unresponsive condition में होगा ,
जिसमे Phone की Touch भी काम नहीं करेगी, लेकिन इसमें Tension लेने की कोई बात नहीं है, ये केवल एक Simple सी Process है .
Step 4: Recovered Files Show
अब जो भी option आपने scanning के समय select किया होगा उसके According ये Software आपके Mobile के Deleted Files का Data show करने लगेगा
Step 5: Select & Recovered Files
अब आपको जो भी File recover करनी है उन Files को Select करके Recover के Button पर click करना है .
Step 6: Save File
Click करते ही आपसे files को save करने की location पूछेगा , आपको वो location देनी है जहाँ पर आप अपने Mobile का Recovered Image , Photo , Video , Contacts , Files जो भी Data save करना कहते हैं और आपके सामने उस नाम का Folder बनकर ready हो जायेगा . और आपके mobile की सभी Photos वापस आ जाएगी .
तो इस तरह से अपने जाना कि Delete Photo Recover Kaise Kare , आप इन दोनों Methods का use करके अपने Phone का Data Recover कर सकते हैं .
Note :- ये Software पूरी तरह से free नहीं है अगर आप इसके Complete features का use करना चाहते हैं तो इसका paid version लेना होगा .
अगर आप इस software का Alternate Software use करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए software का भी use कर सकते हैं , ये बिलकुल free हैं –
1 . EaseUS MobiSaver For Android :- आप इसे यहाँ से download कर सकते हैं – EaseUS MobiSaver
2. Recuva :- अगर ऊपर दिए गए कोई भी Software या App पुराने photos recover न कर पाएं , तो ये भी software आप try कर सकते हैं – Recuva
इन्हें भी पढ़ें :
- e rupi Kya Hai – e rupi Digital Payment App – e rupi Yojana क्या है
- Google Location Tracking Kaise Stop Karen | गूगल ट्रैकिंग से अपना Phone कैसे बचाएं
- PDF File Ko Edit Kaise Kare – PDF Edit करने का तरीका Free
- Bina Number Save Kiye Whatsapp Kaise Kare
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online Registration
I hope आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी और आपके लिए Helpful रही होगी , अगर आपको ये Article Delete Photo Recover Kaise Kare , phone reset karne ke baad photo wapas kaise laye अच्छा लगा हो तो इसे Social Media पर Share जरूर करें .
अगर आपको Delete Photo Recover Kaise Kare इससे Related कोई doubt हो तो आप comment करके पूछ सकते हैं .