IP address in Hindi , हेलो दोस्तों, IP address kya hota hai , और आखिर kisi ka bhi IP address kaise pata kare , अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो आप सही जगह पर आये हैं . इन सवालों के साथ साथ आपको IP address के बारे में और भी रोचक चीज़े पता चलेगी .
इस आर्टिकल के जरिये आपको IP address के बारे में सभी जानकारी आसान भाषा में मिलेगी . इसलिए इस आर्टिकल को अच्छे से पूरा पढ़िए .
आज के समय में हम सभी जानते हैं, कि Internet की Demand दिनों – दिन कितनी बढ़ती जा रही है । आज इंटरनेट एक ऐसी दुनिया बन चुकी है,
जहाँ पर हम कई Kilometer दूर बैठे किसी व्यक्ति से बात कर उसे जान सकते हैं , उन्हें Video Call कर सकते हैं, और Images के जरिये उन्हें पहचान भी सकते हैं।
इन सभी के पीछे होता है ” Internet ” और उससे Connected Devices का IP Address.
Table of Contents
What is IP Address in Hindi – IP address kya hota hai
अभी जो आप ये पोस्ट What is IP Address In Hindi पढ़ रहे हो, वो भी आप अपने IP address के जरिये ही पढ़ रहे हो, इसी की वजह से आपको इंटरनेट को Access करने की Authority मिलती है।
अब बात ये आती है की IP address kya hota hai ? और क्या हम phone या computer किसी का भी IP Address पता कर सकते हैं ?
तो आईये जानते हैं कि IP address क्या है ? और Kisi ka bhi IP address kaise pata kare .
Internet protocol meaning in Hindi – Internet protocol क्या होता है
जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि ये एक Address होता है , इस IP address का Full form ” Internet Protocol Address ” होता है।
हमारे जितने भी Devices होते है, चाहे वो Computer, Mobile, Laptop या फिर Tablet ही क्यों न हो, उन सभी Devices के लिए अलग – अलग Internet protocol होता है।
Identification of device Internet protocol in Hindi
इसको एक आसान भाषा में समझने के लिए –
For Example : जैसे हमारा, आपका और हर किसी का एक Aadhar card number या Voter ID card number होता है, जिसके द्वारा आपकी पहचान होती है,
वैसे ही Internet कि दुनिया में हर Device का एक IP Address होता है या यूँ कहें कि उसका एक अपना Aadhaar Card Number होता है,
जिससे उस Device का Identification होता है या कहें कि उस Device की पहचान होती है ।
IP Address के जरिये ही इंटरनेट पर एक device दूसरी device के साथ Communicate करती है ।
जब हम किसी Website या किसी Application को Visit करते हैं तो उस IP Address का use होता है। उसी IP एड्रेस के होने से आप किसी भी वेबसाइट या एप्लीकेशन को Access कर सकते हैं।
इसके द्वारा ही नेटवर्क में अलग अलग Devices को Differentiate किया जाता है ।
और एक और खास बात अगर आपको किसी व्यक्ति के डिवाइस का IP Address पता चल जाता है तो आप उस device के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Kisi ka bhi IP address kaise pata kare और How to Track IP Address in Hindi इसके बारे में मैं आपको आगे इस आर्टिकल IP Address in Hindi में अच्छे से Explain करूँगा।
IP Address कैसा होता है? – Technical Format of IP Address in Hindi
यह IP address 32 Bit के बाइनरी डिजिट से बनता है. जो कि दिखने में कुछ ऐसा 100110101010100.100110101 होता है।
इतना Long Digits होने के कारण इसको याद रखना मुश्किल हो जाता है।
इसलिए इसको बाद में जाकर 4 Parts में Divide कर दिया और हर Division के बीच में Point [ . ] लगाकर अलग – अलग कर दिया गया.
और हर भाग में 0 से लेकर 255 अंक तक की संख्या को लाया गया ।
For Example : – 192.181.129.21 कुछ ऐसा IP Address आज हमे देखने को मिलता है जिससे इसको याद रख पाना आसान हो जाता है।
Versions of IP address – IP address configuration kya hota hai
IP Address के अभी तक केवल दो Version develop हुए हैं और इस तरह से IP address के 2 प्रकार है :-
- IPv4 ( Internet protocol address Version 4 )
- IPv6 ( Internet Protocol address Version 6 )
IPv4 vs IPv6
IPv4 क्या है ⇒
IPv4 address में 4 संख्याओं की एक श्रंखला होती है, जिसमें 0 से लेकर 255 तक की अंक तक की संख्या होती हैं, प्रत्येक को अगली
Duration से अलग किया जाता है – जैसे कि 192.181.119.21 | जिसमें प्रत्येक भाग 8 बिट्स का होता है।
Overall 32 Bit होने के कारण यह सीमित हो गया है, इसमें सिर्फ 4294967296 IP Address ही आ सकते हैं ।
यह केवल लगभग 4 अरब 30 करोड़ Unique IP Address दे सकता है।
और जैसा कि आप जानते हो कि टाइम के साथ – साथ Internet Devices की संख्या लगातार बढती जा रही है
ऐसी Condition में जाहिर सी बात है कि आज नही तो कल, ऐसी Situation आनी ही थी कि IP Address की कमी हो जाए।
इसी को देखते हुए अब एक नए IP Address System की जरूरत पड़ने लग गयी थी इसलिए एक नए (IPv6) सिस्टम का Develop कर लिया गया है ।
IPv6 क्या है ⇒
IPv6 address को 4 हेक्साडेसिमल अंकों के आठ समूहों के रूप में दर्शाया जाता है। यह 128 Bit का होता है जिसमे Unlimited IP Address बन सकते हैं ,
जो एक Group द्वारा अलग – अलग कर दिया गया है। हर Group को colon [ : ] के द्वारा अलग किया जाता है।
आज के समय में Modern डेस्कटॉप तथा सर्वर में IPV6 का Support मिलता है।
एक सामान्य IPv6 address इस तरह से दिखता है:-
2201:0db6:84a3:0110:0210:8b2e:0250:8524
या
2630: 0b2a: 0b01: 2062: 0100: 8c4d: d370: 72b4
IP कितने प्रकार का होता है – Types of IP address in Hindi
अब आपने IP address kya hota hai ये तो जान लिया, लेकिन ये कितने Types का होता है, ये भी जानना जरुरी है।
क्युकी अक्सर आपने कभी किसी से सुना होगा की ये Private IP है और वो Public IP है तो इन दोनों IP’s में क्या Difference होता है, तो चलिए जानते हैं –
IP Address दो Types के होते हैं :–
इनके नाम के According इनका Work भी अलग – अलग होता है।
1 . Private IP Address:-
जब दो या दो से ज्यादा Device एक ही Network, Cable या Wi-Fi से connect किये जाते हैं तब वहाँ पर एक नेटवर्क बनता है जिसको हम प्राइवेट नेटवर्क कहते हैं।
इन्हे एक नेटवर्क के अंदर ही use किया जाता है।
ये एक ही नेटवर्क के अंदर जुड़े हुए devices के लिए उपयोग किए जाते हैं, जैसे एक Home Network में जुड़े Computer, Wi-Fi camera, Wireless Printer आदि के द्वारा Private IP का use किया जाता है।
प्राइवेट आईपी एड्रेस को Router द्वारा सेट किया जा सकता है।
Private IP Address को Manually set किया जाता है या फिर आपका Router इसे Automatically ही Create कर देता है।
2 . Public IP Address:-
अगर आपको अपने Network (Home Network) से बाहर Communicate करना हो, तो आपको Public IP Address की जरुरत पड़ती है।
ये वो main address होता है जिसका use आपके Home या Business Network में किया जाता है । दुनिया भर के Network devices के साथ Communicate करने के लिए हमें Internet कि जरुरत पड़ती है।
उसी Internet को हम तक पहुंचाने के लिए ये एक रास्ता प्रदान करता है और ये आपके Devices को ISP तक पहुँचता है।
जिससे आप अपने ही personal computer सभी Websites और दूसरे Devices के साथ Directly Communicate कर सकते हो।
Public IP Address , ” Internet Service Provider ( ISPs ) ” द्वारा दिया जाता है। और यह एड्रेस सबसे अलग होता है, जिसे हम बदल नही सकते हैं।
Also Read :
बिना किसी ऐप के Photo का Background Free में हटाने की गजब Trick
कैसे पता करें कि कोई नंबर WhasApp पर है या नहीं !
For Example – Internet servers, Network Gateways, Web sites, DNS servers, Broadband Routers, and other Computers.
Types of Private & Public IP address in Hindi
ये भी दो Type के होते हैं:-
- Static
- Dynamic
इसे आसान भाषा में समझते हैं :-
1 . Static IP Address kya hota hai
जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि इस Type का Address अपने आप नही बदलता है, इसे Manually Change किया जाता है।
2 . Dynamic IP Address kya hota hai
यह IP address DHCP Server के द्वारा अपने आप ही Configured होता है। इसको Temporary IP address भी कहते है,
जो कि Network से जुड़े Devices के लिए set किया जाता है।
कई बार ऐसा होता है कि कुछ Device ” DHCP ” को Support नही करते हैं , ऐसे में उनके लिए Static IP का use किया जाता है जिसे Manually set किया जाता है।
अब बात आती है की IP Addres कैसे पता करें |
Apna IP Address Kaise Pata Kare – How to Track IP Address in Hindi
आपको अपना खुद का या कसी और का IP Address पता करने के लिए ये Simple सा Method Follow करना हैं :-
Method 1:
Computer के लिए:-
Window OS में Apna IP address kaise pata kare
Step 1: Run Cammand
सबसे पहले Start मेनू को Click करें, फिर “ Run ” Select करें या सीधे ” Window+R ” दबाएं ।
Step 2: Open cmd
अब Run Box में ” cmd ” टाइप करें और OK बटन दबाएं। जैसा की ऊपर दिख रहा है। अगर आप Window 10 चलाते हैं,
तो आपको Simply नीचे Search Box में cmd टाइप करना हैं और Enter दबाना है ,आपके सामने Command prompt Window खुल जाएगी ।
Step 3: Type ipconfig
वहां पर आपको बस ” ipconfig ” टाइप करके Enter दबाना है , तुरंत आपके सामने ऐसी Window open हो जाएगी जो ऊपर दिख रही है।
जहा पर Blur area दिख रहा है वहां पर आपको अपने IP की सभी Details मिल जाएगी।
Mac OS में :-
जैसा ऊपर बताया है वैसे ही Mac OS, में आप Command में जाकर ” ifconfig ” टाइप करना हैं , आपकी local IP address आपको मिल जाएगी।
Phone के लिए:-
How to Find IP Address in Hindi on iPhone
iPhone, iPad, जैसे Devices में IP address Track करने के लिए आप अपने private IP address को Wi-Fi Menu में, Settings app के द्वारा देख सकते हैं।
इसे देखने के लिए, आपको small “i” Button को tap करना होगा जो कि Network Option के बगल में है जिससे आप connected हो ।
How to Find IP Address in Hindi on Android Phone
यदि आप अपने फोन की सेटिंग से Android phone का IP Address पता लगाना चाहते हो, तो इसके लिए नीचे कुछ Steps दिए गए हैं,
वैसे ही आप उन्हें Follow करते जाइये ।
अपने Android phone का IP address पता करने के लिए आप ये Steps follow कीजिये –
Step 1: Go To Phone Setting
आईपी एड्रेस पता करने के लिए सबसे पहले अपने फोन की ” Setting ” में जाएँ ।
Step 2: Go To About Option
Setting में जाने के बाद वहां पर ” About ” का Option मिलेगा, उस पर Click करना है।
Step 3: Click On Status
उसके बाद आपको ” Status ” का Option मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
Step 4: IP Address
Status के ऑप्शन में आते ही यहाँ आपको आईपी एड्रेस का Option दिखेगा। उस आईपी एड्रेस के सामने जो आपको Blur area दिख रहा है, वही आपके फोन का आईपी एड्रेस होगा।
या फिर आप ये भी फॉलो कर सकते हैं :-
सबसे पहले ⇒ Settings > Wi-Fi, या Settings > Wireless Controls > Wi-Fi settings
आपको वहां पर उस network के ऊपर tap करना होगा जिस से आपका इंटरनेट कनेक्ट है वहां पर tap करते ही आपको Network की सभी Information दिखाई पड़ जाती है जिसमें private IP address भी होता है ।
Method 2:-
ये बहुत ही आसान Method है और किसी भी डिवाइस के लिए Applicable है । यदि आप अपने नेटवर्क का IP Address पता करना चाहते हैं तो ये Simple से Steps हैं :-
Step 1 :- आप अपने Internet Browser पर सर्च करें ” what is my ip “
Step 2 :- जैसे ही आप इसे Search करेंगे, Result आपके सामने होगा ।
Step 3 :- या फिर आप इस वेबसाइट ” whatismyipaddress.com ” पर जाकर अपना IP चेक कर सकते है, Website पर जाते ही ये आपके IP को अपने
आप Detect कर लेगी और आपके Network / System के बारे में सारी Information आ जाएगी।
Kisi ka bhi IP address kaise pata kare – How to find android phone IP address
Mobile number ki location kaise pata kare अगर आपको किसी का IP Address पता लग जाता है
तो आप उसके IP से उसके System के बारे में , उसके Location के बारे में , वो किस Internet Service का use कर रहा है, ऐसी और भी बहुत सी चीज़े आप पता कर सकते हो।
किसी और का ” Android IP Address Kaise Nikale ” पता करने के लिए नीचे दी गई Steps को Follow करे:-
Step 1: Go To Website
सबसे पहले आपको एक Link Create करना है जो IP Address ” Tracker ” की तरह काम करके user का IP Address Track कर सके। इसके लिए ” IP Logger ” नाम की वेबसाइट पर जाना है।
Step 2: Create Link
Website पर जाने के बाद आपको नीचे ” Location Tracker ” का Box दिख रहा होगा, वहां पर आपको ” Get IPLogger Code ” पर Click करना है। Click करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का Page नजर आएगा जैसा नीचे Image में दिख रहा है।
Step 3: Link Copy & Send
अब आपकी यहाँ 2 Link Create हो जाएगी , जैसा की ऊपर इमेज में दिख रहा है आपको पहली वाली लिंक को कॉपी करके उस व्यक्ति को send करना है
जिसका IP Address आप देखना चाहते हो । आप इस लिंक को मैसेज के जरिये भी उसे Send कर सकते हो ।
Step 4: Visit Another Link
उस Link को Send करने के बाद जैसे ही वो व्यक्ति उस Link को Open करेगा, तब आपको पहली लिंक के नीचे वाली लिंक ” This link provide IP Data ” को Copy करना है जिसे आप Image में भी देख सकते हो।
Step 5: Result of IP
उस Link को Copy करने के बाद उसे किसी भी Browser में Open कर देना है, फिर Enter दबाते ही आपके सामने उस व्यक्ति का IP Address और Location आ जाएगी।
ये भी पढ़ें –
गजब Trick बिना नंबर सेव किये Whats App Message करें
किसी भी Mobile पर Bina Number Dikhaye Call Kaise Kare
उम्मीद है कि आपको ये जानकारी ” IP address kya hota hai ” Informative लगी होगी ,और आपके doubts भी Clear हो गए होंगे।
मेरा हमेशा मकसद रहता है कि आपको आसान से आसान भाषा में Knowledge Provide की जाये।
And I hope आपको ये Article ” IP Address in Hindi ” पसंद आया होगा। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तो आप नीचे comments में लिख सकते हैं।
आप इसे अपने फ्रेंड्स के साथ Social Media पर Share भी कर सकते हैं ताकि उनके पास भी ऐसी और भी Information पहुंच सके।