YouTube Shorts Kya Hai, YouTube Shorts App Kaise Download Kare? , YouTube Shorts Video Kasie banaye? , How to download Youtube Shorts app , YouTube Shorts Kaise use kare? , kya YouTube shorts App Monetize Hoga?
अगर आपके भी मन में ये सभी सवाल हैं तो आप सही जगह पर आये हैं , इन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में देखने को मिलेंगे .
हाल ही में इंडिया के अंदर कुछ Chinese Apps को Ban किया गया था, जिसमे से PUBG और Tik-Tok जैसे ऍप्लिकेशन्स भी शामिल थे. जब इंडिया में Tik-Tok Ban हुआ था ,
उसके कुछ दिन बाद ही YouTube ने Tik-Tok App जैसा ही एप्लीकेशन लाने का Announcement किया था .
इंडिया में Short Video बनाने का craze कितना ज्यादा है , ये तो TikTok जैसे App से पता लग ही गया होगा , Short Video का craze बढ़ाने में TikTok का महत्वपूर्ण योगदान रहा है . TikTok के Ban होते ही इंडिया में इसके जैसे बहुत सारे Short Video App Launch होते गए .
जब इतने सारे short video ऍप्लिकेशन्स इंडिया में launch होने लगे तो इसी को देखते हुए Facebook और Instagram ने भी अपने App में Short video Reel Feature को launch कर दिया. जिसमे आप Short Video बना सकते हो .
लेकिन यहाँ हम बात कर रहे हैं YouTube short video App की , तो जब इतने बड़े बड़े Platforms इस Field में आ गए, तो सबसे बड़ा video Platform क्यों पीछे रह जाता .
जी हाँ , मै बात कर रहा हूँ सबसे बड़े Video platform YouTube App के बारे में , जिसने TikTok जैसा ही एक नया Short video feature launch कर दिया है . जिसकी मदद से आप TikTok की तरह ही Short video बना सकते हैं
तो चलिए जानते हैं कि YouTube Shorts Video Kya hai ? और YouTube Shorts video kaise banaye .
YouTube Shorts Kya hai | What is YouTube Shorts App in Hindi
YouTube Shorts kya hota hai इसके बारे में जानने से पहले सबसे पहले ये जानते हैं कि यहाँ पर YouTube Shorts में Shorts का मतलब क्या है तो यहाँ पर Shorts शब्द का सम्बन्ध Short-form video service से है . यानी कि ये Short video create करने वाली सर्विस है .
Short video की popularity को देखते हुए अब YouTube भी ये feature लेकर आया हैं , अगर आपको ये Feature अभी तक नहीं मिला तो Tension की कोई बात नहीं है , उसका तरीका भी मेँ आगे बताने वाला हूँ
YouTube Short video App से आप 15 second या उससे कम की short video बना सकते हैं . अभी इसमे आपको TikTok की तरह उतने features देखने को नहीं मिलेंगे, लेकिन आगे जाकर इसके Features अपडेट हो सकते हैं .अभी के लिए इसके कुछ features केवल इंडिया में ही Launch किये गए हैं .
और ये अभी Beta version में ही available है . Beta Version होने की वजह से अभी इसमें कम ही features देखने को मिलेंगे .
ये Feature अभी के लिए केवल Android users के लिए ही उपलब्ध कराया गया है . यानी कि अभी YouTube shorts Feature IOS के लिए available नहीं है .
और अभी तक ये Feature कुछ ही लोगों को दिया गया है , लेकिन धीरे धीरे ये सभी के लिए available कर दिया जायेगा .
अब शायद आप सोच रहे होंगे की ये सभी चीज़े Facebook और Instagram Reel के अंदर भी देखने को मिलता हैं तो भला YouTube ही क्यों Choose करें , तो इसके बारे में मेँ आपको इसी Article में आगे बताऊंगा .
आपको ये तो पता लग गया कि YouTube Shorts kya hai , तो अब इसके बारे में और जानते हैं की इसमें और क्या चीज़े मिलती हैं .
तो सबसे पहले बात करते हैं कि YouTube Shorts App features क्या क्या हैं
YouTube Shorts App Features | YouTube Shorts के Features क्या हैं
YouTube Shorts , Beta version में होने की वजह से इसमें अभी के लिए कम ही Features उपलब्ध हैं क्युकी अभी ये Testing phase में है , लेकिन जल्द ही इसमें आपको वो सभी features देखने को मिलेंगे जो TikTok जैसे App के अंदर थे .
अभी के लिए इसमें ये Features available हैं –
1 . पहले feature की बात करें तो इसमें आपको Multi Segment Camera का feature मिलेगा, जिसमे आप multiple video clips को एक साथ जोड़कर पब्लिश कर सकते हैं
2 . इसमें आप video को record करके उसमे YouTube Library के music को Add कर सकते हो , और ये Music बिलकुल free हैं .
3 . अपने Video की Speed को control भी कर सकते हैं .
4 . इसमें Timer and Countdown का Feature भी मिलता है जिसकी मदद से आप video record करते समय countdown को लगा सकते हैं .
आने वाले stable version में आपको features देखने को मिलेंगे . तो अब चलिए बात करते हैं की YouTube short video kaise banaye .
How to Download YouTube Shorts App | YouTube Shorts App download Kaise Kare
अपने फ़ोन में YouTube short video बनाने के लिए आपको किसी other एप्लीकेशन को Install करने की जरूरत नही पड़ेगी , बल्कि YouTube ने ये feature खुद के YouTube App के अंदर दे रखा है . YouTube ने अपने ही YouTube App के अंदर TikTok जैसी Short Video बनाने का Feature add किया है .
और ये काफी अच्छी बात है क्योंकिआपको Short video बनाने के लिए किसी दूसरे App को इनस्टॉल करने की जरूरत नही पड़ेगी जिससे कि आपके phone का space भी काफी बचेगा.
YouTube Short Video Kaise banaye | How to use YouTube Shorts App
YouTube short video बनाने के लिए नीचे दिए गए इन Steps को Follow कर सकते हैं :-
Step 1 : सबसे पहले अपने YouTube App को open करें , और अगर YouTube App में Login नहीं किया है तो उसे किसी भी Email ID से Login कर लीजिये .
Step 2 : अब अपने YouTube App में नीचे बीच में दिए गए plus ( + ) के icon पर click करें .
Step 3 : वहां Video के option को चुनें
Step 4 : उसके बाद Create Short Video के option को select करें . उसके बाद आपकी वीडियो Record होना शरू हो जाएगी .
Step 5 : Recording Finish होने के बाद फिर आपको Next पर click करना है
Step 6 : अब अपनी video का Title देना है और उसके बाद Audience के option को select करना है .
आपको इसमें video को private और public करने का option भी मिलता है अगर आप उस टाइम अपनी Video public न करना चाहे तो आप इसे private करके बाद में भी publish कर सकते हैं .
तो आपने इन steps की मदद से जाना कि YouTube Short Video kaise banaye . अब बात करते हैं उन लोगो की जिनको ये YouTube shorts feature नहीं मिला है
बिना इस Feature के YouTube Short video kaise banaye | How to make YouTube short video in Hindi
आपको इसके लिए कुछ नहीं करना है , बस वही process follow करना है जो मेने ऊपर बताया था . अब अपने किसी भी फ़ोन से 15 to 60 Second तक की video को record कर लेना है , और उसे अपने according cut crop करके YouTube पर upload कर देना है .
और फिर Title and Description me #Shorts Type करके publish कर देना है , उसके बाद आपकी वीडियो YouTube Shorts Reel में पहुंच जाएगी और वहां पर दिखने लगेगी .
शायद आप जान गए होंगे कि YouTube Short Video kaise banaye . अब आगे देखते हैं कि क्या ये YouTube Shorts App ka Monetization hoga ?
Also Read :
नए फ़ोन में WhatsApp Chat Transfer kaise kare
Mobile ko Mouse Kaise Banaye | फ़ोन को Wireless Mouse / Keyboard बनायें
Photo या image से Text Copy कैसे करें
Kya YouTube Short App Monetize Hoga ? | YouTube Shorts Monetization policy
जब इतने बड़े बड़े Social media platforms , अपने एप्लीकेशन के अंदर Short video बनाने का feature लेकर आये हैं , तो YouTube जैसे इतने बड़े Video platform को market में टिके रहने के लिए कुछ न कुछ तो नया लाना होगा.
और आप सभी जानते ही हैं की YouTube पर videos बनाकर उससे पैसे कमाए जा सकते हैं तो उम्मीद यही लगायी जा रही है की आगे जाकर ये YouTube अपने YouTube Shorts feature को Monetize भी कर सकता हैं
अब exactly ये कैसे होगा और क्या क्या होगा , वो अब stable version के लांच होने के बाद ही पता चलेगा की इसकी Monatization Policies क्या होंगी .
Conclusion
YouTube Shorts Video App के बारे में जो भी जानकारी थी आप इस आर्टिकल YouTube Shorts kya hai के जरिये जान चुके होंगे , इसके complete version आने के लिए आपको थोड़ा Wait करना होगा उसके बाद ही आपको सभी Features देखने को मिलेंगे .
I hope आपको सभी जानकारी मिल गयी होगी कि YouTube Shorts kya hai ( What is YouTube Shorts App ), और YouTube shorts video kaise banaye , अगर आपको इसके बारे में कोई doubt हो तो आप comment करके पूछ सकते हैं .
और अगर आपको ये आर्टिकल YouTube Shorts kya hai अच्छा लगा हो तो आप इसे Social Media Facebook , Whatsapp , Instagram , पर भी share कर सकते हैं .