PDF File Ko Edit Kaise Kare , “पीडीऍफ़ फाइल” एक ऐसा Format है, जिसका use किसी भी Document को Read करने के लिए सबसे ज़्यादा किया जाता है। क्युकी जब कभी भी हमें किसी Document को Email या Whats App जैसे Platforms पर सेंड करना होता है,
तो हम में से ज्यादातर लोग PDF File Format का ही यूज़ करते हैं। क्युकी इस Format को सेंड करना ज़्यादा आसान भी होता हैं।
लेकिन अब Problem ये आती हैं , कि PDF फाइल हमारे पास आ तो गयी हैं लेकिन अगर हम इसमें कुछ बदलाव करना चाहें, तो PDF File Ko Edit Kaise Kare .
How to Edit Text in PDF File , क्यूंकि आप PDF फाइल को Read तो कर सकते हो लेकिन उसको Edit करना इतना आसान नहीं होता।
PDF File को Edit क्यों नहीं कर सकते?
जैसा कि आप किसी और “Microsoft Word , Excel , Notepad ” जैसे डॉक्यूमेंट App या Software में Edit करते हो, वैसा Editing आप इसमें नहीं कर पाते। क्योकि PDF Software में ऐसी In-build Functionality नहीं आती।
But don’t Worry , आज मैं आपके सामने वो गजब का तरीका PDF File Ko Edit Kaise Kare लेकर आया हूँ , जो आपके इस काम को आसान बना देगा, वो भी बिल्कुल Free , Online PDF Edit without any Software.
और आप ( edit PDF file ) बहुत आसानी से किसी भी PDF File को अपने कंप्यूटर या Mobile से , Online Edit कर सकते हो
How to edit scanned pdf – Online Free PDF File Ko Edit Kaise Kare
PDF file Edit करने के लिए ये Simple से Steps आप Follow कर सकते हैं जिसमे बताया गया है कि How to edit scanned PDF file in Hindi .
Step 1 : Open website
सबसे पहले आपको अपने Computer या Smart Phone में किसी भी Web Browser को ओपन करना है। उसके बाद आपको Google पर ” Sejda Online PDF Editor ” Type करके Enter दबाना है। उसके बाद जो सबसे पहली Link होगी उस पर आपको Click करना है।
Step 2 : Upload PDF File
जैसे ही आप वहाँ पर Click करोगे आपके सामने कुछ ऐसा Page दिखाई देगा , जैसा कि ऊपर Image में दिख रहा है। आपको वहां पर “Upload PDF File” के बटन पर Click करना है।
जैसे ही आप वहाँ पर Click करोगे, आपकी PDF File मोबाइल या कंप्यूटर में जहाँ पर होगी, वहाँ से आप उस फाइल को Select करके अपलोड कर सकते हो।
Step 3 : Editing
फाइल अपलोड होते ही आपके सामने कुछ ऐसा Interface आएगा जो आपको इस Image में दिख रहा है। आप यहाँ पर कई तरह से Editing कर सकते हो ।
Scaned PDF Edit kaise kare – How to Edit Secured pdf Text in PDF File
आप चाहो तो किसी भी Text को Remove करके उसकी जगह पर कोई भी Text टाइप कर सकते हो, आपको बस उस Text को Select करना है जिसे आप हटाना चाहते हो।
उसके बाद जहाँ पर आपको लिखना है वहां पर Cursor ले जाकर, ऊपर Text बटन Highlight हो रहा होगा, वहां Click करके आप Typing कर सकते हो।
ऊपर Image में आप इसे देख भी सकते हैं कि PDF edit kaise kare .
Image Remove & Insert :-
आप इसमें किसी भी Image को Remove कर सकते हो, और उसकी जगह पर New Image Insert कर सकते हो । और आप इसमें New Page भी Insert कर सकते हो ।
Step 4 : Apply
जब आपकी Editing पूरी हो जाये, उसके बाद आपको नीचे “Apply Changes” पर Click करना हैं ।
Step 5: Download PDF File
Click करते ही आपके सामने “Download” का बटन आ रहा होगा, उस बटन पर Click करते ही आपकी PDF File डाउनलोड हो जाएगी।
बिना किसी ऐप के Photo का Background Free में हटाने की Trick
I hope अब आप अच्छे से सिख गए होंगे कि PDF File Ko Edit Kaise Kare लेकिन इसके साथ ही कुछ और points जानना भी आपके लिए बहुत जरुरी है इसलिए नीचे कुछ points दिए है आप उन्हें जरूर जानें ।
क्या ये PDF Edit kaise kare Website Secure हैं?
आपकी फाइल इसमें Encrypted Connection से Secure रहती हैं क्योकि File Upload होने के बाद 2 घंटे के अंदर ही इस Website से वो File
Automatically deleted हो जाती हैं।
Sejda Online PDF Editor में आपको ये Features भी मिलते हैं –
PDF File Ko Edit Kaise Kare जानने के बाद आपको इसके कुछ फीचर्स भी जानना जरुरी है जो आपके लिए काफी Helpful है-
इसमें आपको और भी कई तरह के Features देखने को मिल जाते है –
जैसे कि :
1 . Link Insert : इस टूल की मदद से आप लिंक को अपनी फाइल में Insert कर सकते हो, बस उस Text को Select करके Link वाले Button पर Click
करते ही आपके सामने Link डालने वाला Option आ जायेगा।
2. Whiteout : इसके द्वारा आप किसी भी Word या Sentence को मिटा सकते हो ।
3. Sign Option : इस बटन पर Click करके आपकी फाइल में आपका Signature Inser हो जायेगा।
4. Forms : आप इसमें एक फॉर्म को भी Add कर सकते हो।
5. Shapes : इसकी मदद से आप फाइल में Shapes भी Insert कर सकते हो।
6. Annotation : इसमें आपको –
- Text को Highlight
- Strike Out
- Underline
- Draw
ये सभी Add करने के फीचर्स आपको इसमें मिल जाते हैं।
Sejda pdf edit website में एक कमाल का Option और देखने को मिलता है –
अगर आपकी पीडीऍफ़ फाइल
इनमे से किसी भी प्लेटफॉर्म पर हो, तो भी आप वहां से अपनी फाइल को Upload कर सकते हो।
Online PDF Editor की Limitations क्या हैं ?
Sejda Online PDF Editor की Free Services में 200 Pages या फिर 50 Mb तक की फाइल को Edit कर सकते हैं । और इसमें आप 1 घंटे में 3 Tasks Complete कर सकते हो, यानि कि आप हर घंटे में 3 फाइल को Edit कर पाओगे ।
अगर आपको online PDF file edit करने मे कोई परेशानी आती है तो आप अपने computer और windows pc में offline software भी download कर सकते हो,
[su_button url=”https://www.pdfpro.co/desktop/pdfpro” target=”blank” style=”soft” background=”#2d98ef” size=”12″]Download PDF Pro[/su_button]
अगर आपको ये software helpful नही लगता है तो नीचे कुछ इसके alternatives software है , आप चाहे तो उनमे से किसी एक को try कर सकते हो।
Other Best 5 PDF Editor Software for Windows
Also read :
Zoom App जैसे Free Video Calling बेहतरीन ऐप्स
तो अब इन Steps की मदद से अपने जाना ” PDF File Ko Edit Kaise Kare ” इनकी मदद से आप बड़ी आसानी के साथ अपनी पीडीऍफ़ फाइल को Edit कर सकते हो ।
और अगर आपको ये Article ” How to edit secured pdf Online “ Informative लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ Social Media पर
Share जरूर करना।
” PDF File Ko Edit Kaise Kare ” Article के बारे में आपके कोई Question हो या कोई Suggestion हो तो आप Comment करके भी बता सकते हैं।