Bina Number Dikhaye Call Kaise Kare | How to call Someone Without Showing Your Number

हैलो दोस्तों, इंटरनेट पर एंड्राइड प्लेटफॉर्म में ऐसे बहुत से Apps हैं , जिनकी मदद से आप, बिना अपना नंबर दिखाए अपनी Caller ID यानी कि अपना Real Number छिपाकर किसी भी नंबर से, Call कर सकते हो।

इस ट्रिक की मदद से, चाहे वो Foreign Number हो या कोई Local Number , आप उस Trick का प्रयोग करके किसी को भी Private Call कर सकते हो।

जब फ़ोन कॉल करने की बात आती है, तो कभी-कभी आप नहीं चाहते कि जिस व्यक्ति को आप कॉल कर रहे हैं वह आपका फ़ोन नंबर देखे। क्युकी यह आपकी Privacy का सवाल होता है।

आपका कारण जो भी हो, लेकिन अपना नंबर दिखाए बिना किसी को कॉल करना संभव है। इस लेख में, हम आपको बताएंगे कि बिना नंबर दिखाए कॉल कैसे करें

इसके बारे में हम आगे Step by Step बताएंगे , आईये इस ट्रिक के बारे में जानते हैं कि Bina Number Dikhaye Call Kaise Kare

किसी भी Mobile पर किसी भी नंबर से  Bina Number Dikhaye Call Kaise Kare

आज हम आपको एक ऐसा का गजब Trick बताएंगे जिसमें आप बिना किसी झंझट, बिना Email ID और बिना रजिस्ट्रेशन किये, किसी के भी नंबर से इस Fake call app के जरिये किसी को भी  India में Free Call  कर सकते हो .

और जिसे आप कॉल करने वाले होंगे,  उसे पता भी नहीं चलेगा कि Fake Call कहाँ से और किस नंबर से आ रही है।

यकींन नहीं हो रहा न ? लेकिन ये Bina Number Dikhaye Call Kaise Kare Trick सच है।

Bina-Number-Dikhaye-Call-Kaise-Kare-किसी-भी-Mobile-पर-किसी-के-भी-Number-से-Call-कैसे-करें-App-to-Change-Phone-Number-When-Calling-Someone

इसमें एक और ख़ास बात ( Free Voice Changer Mobile App )

क्या आप जानते हो, कि Call Number Hide App के साथ ही आप इसमें अपनी Voice को भी Change करके किसी को भी Private Call कर सकते हो

और सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा कि Private Number Calling लड़के ने की हैं या फिर लड़की के नंबर से आयी है , क्यूँ है न ये गजब की जानकारी और Amazing Fake Call App .

अगर आप जानना चाहते हो कि कैसे पता करें कि कोई नंबर WhasApp पर है या नहीं ! तो ये भी पढ़ सकते हैं.

Fake Call App कितना भरोसेमंद (Genuine) है ? 

अक्सर हम यही सोचते हैं कि ऐसा कोई Number change करने वाला App या जुगाड़ मिल जाये जिससे हम बिना अपना नंबर दिखाए Free Fake Voice Call कर सकें।

और फिर इसके लिए आप कई सारे ऐसे Fake Call App Download कर लेते हो जो किसी काम के नहीं होते हैं , और साथ ही हमें ये भी डर रहता हैं कि कहीं  वो हमारा Private Data चोरी न कर ले।

लेकिन आज हम आपको एक ऐसा Unknown umber से कॉल करने वाला App बताएँगे जो कि Genuine और भरोसेमंद ऐप हैं

जिसके द्वारा आप बड़ी आसानी से किसी को भी Bina Number Dikhaye Call कर सकते हो।

और अगर आपको ये जानना हैं की किसी का Number save भी न करना पड़े और Whasapp Message भी send हो जाये , ये जानने के लिए यहाँ नीचे :-

  बिना नंबर सेव किये Whats App Message करें  Click करें .

बिना Number दिखाए लोग Call क्यूँ करना चाहते हैं ?

App to Change Phone Number When Calling Someone लोग बिना Number दिखाए Call इसलिए करते हैं क्योकि वो Specially अपने Friends के साथ Prank करना पसंद करते हैं

या फिर Entertainment Purpose के लिए ऐसे Fake number se call kaise kare Apps का use करते हैं।

इस Trick की मदद से आप अपने Friends और Family को Surprise भी दे सकते हो। 

Note

इस App का use आप गलत जगह या गलत Purpose से न करें, अगर आप इसे केवल Entertainment के लिए use करना चाहते हैं तो ही इसका इस्तेमाल करें।

Please Don’t misuse this App. तो चलिए जानते हैं Bina Number Dikhaye Call Kaise Kare, Kisi Bhi Mobile Par Kisi ke bhi Number se Call kaise kare.

Bina Number Dikhaye Call Kaise Kare App – Call Number Hide kaise kare

How to  Call Someone Without Showing Your Number , वाले App को download करने से लेकर उस App को use करने तक आप ये सभी आसान से Steps Follow कीजिये –

How to call someone without showing your Number – Kisi ko Private Number se Call kaise kare

Step 1 : Downlod App

सबसे पहले आपको   Google Play Store”   से   fake call app download करना होगा जिसका नाम Phone Id Faker    App है इसको अपने स्मार्ट फ़ोन में Install करना होगा, जो नीचे दी गयी इमेज जैसे दिख रहा होगा। 

phone id faker app Bina Number Dikhaye Call Kaise Kare - How to call someone without Showing your Number - Best Trick 2020
Step 2:  Registration

Install करने के बाद अब आपको इस Fake call App को Open करना है, इस ऐप का Interface बहुत ही Simple और आसान है,  इस ऐप में आपको किसी भी रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं है

यानि कि आपको इसमें किसी भी Email ID या कोई Phone Number से registration की जरुरत नहीं पड़ेगी। 

Bina Number Dikhaye Call Kaise Kare - How to call someone without Showing your Number - Best Trick 2020
Step 3: Insert Number

अब आपको अपनी Phone की Screen पर 2 Tab या Boxes दिख रहे होंगे, जैसा की ऊपर इमेज में दिख रहा है

जिसमें से पहले बॉक्स के ऊपर “Caller ID” लिखा होगा उसमें आपको वो Fake Number डालना है जिस नंबर को आप अपने Friend के Phone की Screen पर Show करवाना चाहते हो।

आप कितने भी Digits का नंबर डाल सकते हो, जैसे कि – आप 0000 , 007, +91xxxxxxx या फिर कोई भी बाहर कि Country का नंबर भी डाल सकते हो।

Step 4: Number to call

इसके बाद आपको उसके नीचे 2nd Box दिख रहा होगा , जिसके ऊपर “Number to Call” लिखा होगा,  उस बॉक्स में आपको वो नंबर डालना है जिसे आप Call करना चाहते हो ,

चाहे वो नंबर आपके Friend का हो या फिर आपके Family में से  किसी  का भी हो , आप जिसे कॉल करना चाहते हो उनका नंबर आप उस बॉक्स में लिख सकते हो। 

Step 5 : Voice Changer

उसके नीचे आपको Voice Change App Male to Female करने का Option दिख रहा होगा, आप चाहो तो अपनी Voice को Male या Female में भी Change कर सकते हो, बस आपको उस Buttonपर Press करना है ।

अब बस आपको Private Call करने के लिए वहाँ पर Green Button को दबाना है और आपकी Call उस Person को चली जाएगी जिसे आप Free Voice Call , या Bina Number Dikhaye Call करना चाहते हो। 

Also Read :

 तो आप “Bina Number Dikhaye Call Kaise Kare” इस App कि मदद से जिस किसी को भी Call करना चाहो तो आप उसका नंबर को   Enter करके उसके साथ Prank कर सकते हो, वो भी बिना किसी Caller ID India दिखाए ।

ये आपकी Privacy  के लिए भी काफी अच्छा ऐप है क्योकि अक्सर होता है कि आप किसी ऐसे व्यक्ति के पास Call करना चाहते हो जिसे आप अपना नंबर Show नहीं करना चाहते ,

तब ये Voice Changer Mobile ऐप आपके लिए कमाल का साबित हो सकता है।

तो दोस्तों इस आर्टिकल Kisi ko Private Number se Call kaise kare में अपने जाना कि कितनी आसानी से आप किसी को भी बिना नंबर दिखाए call कर सकते हैं 

इस  How to call someone without Showing your Number in India  में अगर आप और भी ज्यादा लोगो के पास कॉल करना चाहते हो तो आपको इसके Credits Purchase करने होते हैं। उसके बाद आपको कुछ और Call करने की Permission मिल जाती हैं।

आप Comment में बताईयेगा  कि आपको ये App कैसा लगा ! और अपने Friends के साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करें –

Leave a Comment