Best Alternative for Zoom App in Hindi| Zoom Meeting जैसे Video Calling Apps 2021

Best Alternative for Zoom App , Zoom Meeting App का Boom काफी तेजी से हुआ है । इस ऐप की Help से आप घर बैठे अपनी Study और अपने Office meeting को वीडियो कालिंग के through बड़ी आसानी से  Continue कर सकते है

और इस App में लगभग 100 से ज्यादा लोग एक साथ कनेक्ट रह सकते है।  लेकिन ये depend करता है कि आपके पास Licence कौन सा है।

Zoom Meeting App जैसे बेहतरीन ऐप्स – Best Alternative for Zoom App in Hindi

Free Video Conference App, Zoom App के Privacy issues के बारे में कई तरह की बातें सामने आ रही है, जैसे की क्या ज़ूम ऐप Chinese App है ?

is Zoom App Chinese ? और क्या ये App हमारा डाटा चोरी करता है ? अगर है, तो Alternative for Zoom App कौन से हैं जिन्हे आप बिना किसी डर के use कर सकते हैं।

 

Alternative-for-Zoom-App-Zoom-Meeting-App-जैसे-बेहतरीन-ऐप्स-Free-Video-Conference-Apps

 

क्या Zoom App Chinese App है ?

सभी जगह Lock-down के चलते हम सभी घर से बहार अपने वर्क के लिए न ही School, न ही College और न ही Office जा सकते हैं , जिसके कारण Education और Office Work पर काफी Effect पड़ा है।

हाल ही में India ने 59 Chinese Apps को बैन कर दिया है । लेकिन मैं आपको बता दूँ कि Zoom Meeting video calling application के फाउंडर Eric Yuan हैं जो कि Chinese – American Businessman हैं और ये इस Company के CEO भी हैं ।

यह एक American Company हैं जो कि कैलिफ़ोर्निया में हैं। इस कंपनी में Zoom App के 17 co-located data सेंटर्स हैं जिसमें से एक Data Center चीन में भी है।

 

Zoom App के Alternative Apps – Zoom Meeting जैसे Video Calling Apps

यह एप्लिकेशन सभी प्लैटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। इसमें मोबाइल डिवाइस के Through भी Video Conferencing कर सकते हैं।

यदि आप Zoom App पर भरोसा नहीं करते हैं और इसी तरह के Features के साथ दूसरे Apps को Search कर रहे हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं।

वैसे तो  Google Play Store पर  काफी ऐप्स Available हैं लेकिन यहाँ हम आपको Best Alternative for Zoom App के Best 5 Apps के बारे में बताएंगे,

तो हम आपके लिए यहाँ  Zoom Meeting App  के कुछ Alternative Video Conferencing Apps लेकर आए हैं।

 

ये भी देखें :

बिना किसी ऐप के Photo का Background Free में हटाने की गजब Trick

 

Alternative of Zoom Meeting Apps in Hindi – Zoom App Jaise Video calling Apps

 

1. JioMeet

Indian Alternative of Zoom App, आप ज़ूम ऐप के अल्टरनेटिव देख रहे हों और इंडियन ऐप JioMeet App की बात न हों,  ऐसा कभी हों सकता है? 

JioMeet App की मदद से आप एक साथ 100 लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कॉल  कर सकते हो।

इसकी HD Video और Voice Quality काफी लाजवाब है। आप इसमें अपनी मीटिंग के Schedule को एडवांस में सेट कर सकते हैं और ये जिओ ऐप हर दिन की अनलिमिटेड मीटिंग को सपोर्ट करता हैं।

इस ऐप की हर मीटिंग Password Protected होती हैं अपने हर मेटिंग के लिए आप अपना खुद का पासवर्ड सेट कर सकते हैं ।


आप इस ऐप का use Android, Windows, iOS, Mac, SIP/H.323 जैसे Systems में use कर सकते हैं।

आप अपने मोबाइल नंबर या फिर Email ID से Easily sign up कर सकते हैं।

 

JioMeet App Download karne ke liye yaha click kren

 

 

2. Google Hangouts

अगर आप Zoom app का अल्टरनेटिव  देख रहे हैं तो ये बहुत अच्छा ऐप है।  यह एक मैसेजिंग ऐप हैं जिस तरह से आप  WhatsAppFacebook Messenger  , Telegram  का use चैटिंग करने के लिए करते हैं

उसी तरह से Google Hangouts App भी आपको Messenging , Voice Chat , Video Call , Video Confrencing  जैसे फीचर्स बिल्कुल फ्री देता हैं

और ये गूगल का ही Application हैं।

आप इसमें एक साथ 150 लोगो के साथ Group Chat कर सकते हैं या इसमें आप अधिकतम 10 यूज़र्स को एक साथ वीडियो कॉल में जोड़ सकते हैं।

इसमें आपको Status Messages फीचर , Photos & Videos फीचर , Maps , Emoji & Stickers, और Animated GIFs. जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

गूगल आपको मोबाइल डिवाइस पर इस App को use करने का Option भी देता हैं इस App को चलाने के लिए आपको केवल एक Gmail ID कि जरुरत पड़ेगी,

लेकिन अगर आपको इसका Premium Plan लेना चाहे है तो ये आपको प्रीमियम प्लान के साथ 25 लोगो को एक साथ वीडिओ कॉल की सुविधा देता हैं।

 

3. Skype – free IM & video calls

ये ऐप काफी सालों से अपनी जगह बनाये हुए है। ये ऐप काफी Popular भी है। यदि आप आसान और Simple App चाहते है तो Skype Meet Now ऐप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा।

ये ऐप आपके Mobile Version में भी उपलब्ध है। Skype – free IM & video calls  ऐप माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से लॉच किया गया है जो की Zoom App का Best Alternative है।

इस ऐप को use करने के लिए आपको कोई भी अकाउंट बनाने की जरुरत नहीं पड़ेगी, बस आप Skype ओपन कीजिये और आपका Access Start.

और क्या आपको पता है इस ऐप की ख़ास बात ये कि इस ऐप में आप एक साथ 24 लोगो के साथ वीडियो कॉल कर सकते हो, वो भी बिलकुल फ्री में।

इसमें आपको गजब के Features देखने को मिलते है, जैसे कि आप इसमें कॉल को रिकॉर्ड कर सकते है और Video Call करने से पहले ही आप अपने Background को Change और Blur यानि धुंधला भी कर सकते हैं ,

और तो और आप इसमें स्क्रीन शेयरिंग जैसे फीचर्स भी देख सकते हैं।

 

Skype App Download karne ne liye yaha click kren

 

 

4. Discord

डिस्कॉर्ड ऐप भी Zoom App के Alternative में काफी अच्छा ऐप है, इस ऐप की Video Conferencing  के साथ आप एक साथ 50 लोगो को भी जोड़ सकते हैं।
इस प्लेटफॉर्म को Gammers सबसे ज्यादा use करते हैं।

लेकिन आप इसे अपने ऑफिस की टीम के साथ साथ अपने दोस्तों के साथ बात चीत करने के लिए भी use कर सकते हैं। आप अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं

और आपके Contact List में जो भी Friends ,अगर इस ऐप पर होंगे तो आप उनके साथ Automatically Connect हो सकते हैं।

इसमें आपको स्क्रीन शेयरिंग और वॉइस कॉल जैसे फीचर्स देखने को भी मिलते हैं। Zoom App की तरह ही ये भी बिलकुल फ्री ऐप है।

 

Discord App Download karne ke liye yaha click kren

 

 

5. Google Duo

Google Duo काफी High qualty का वीडियो कालिंग ऐप है और ये use करने में भी काफी आसान है ये आपको Android और IOS दोनों प्लेटफॉर्म पर आसानी से use करने को मिल जाता है।

इस ऐप में आप एक साथ 12 लोगो के साथ वीडियो कॉल कर सकते हो।

आप इसमें वीडियो मैसेज, वॉइस मैसेजेस, फोटोज, नोट्स, और Emojis भी शेयर कर सकते हो।

 

Google Duo App Download karne ke liye yaha click kren

 

तो  ये हैं  Alternative for zoom app अब आप इन  free video conference Apps की मदद से  zoom meeting app की तरह घर बैठे अपने Friends से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बातें कर सकते हैं और साथ ही अपनी Study और अपने Office की meeting को वीडियो कालिंग के Through बड़ी आसानी से  Continue कर सकते हैं।

Leave a Comment