नया ATM PVC Aadhar Card Kaise Apply Kare Online | PVC Aadhar Card कैसे बनायें

हेलो दोस्तो , अगर आपके पास वही कागज वाला पुराना आधार कार्ड है , या फिर आपने बाहर से PVC Aadhar card बनवाया है और आप अपना आधार कार्ड को New ATM Card जैसा Pvc Aadhar card में बदलवाना चाहते हो ,

तो आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने old Aadhar card को नए PVC Aadhar card ( Synthetic Plastic Polymer “Plastic Aadhar card” ) में change कर सकते हैं .

इस लेख में आज आप जानेंगे कि Online Pvc Aadhar Card Kaise Apply Kare, Pvc Aadhar Card कैसे बनायें।  

यानी कि आप घर बैठे New Pvc Aadhar Card Online Apply कर सकते हैं , जो कि 5 दिन में बनकर Ready हो जाएगा .

ATM PVC Aadhar card Kaise Apply Kare Online pvc-aadhar-card

इस आर्टिकल में आपको Step by Step सभी जानकारी मिलेगी , इसलिए इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़िए , जिससे कि आपको PVC Aadhar Card Online Apply करने में परेशानी न हो ,

तो चलिए देखते है कि PVC Aadhar Card कैसे बनायें और  PVC Aadhar Card के लिए Online Apply कैसे करें। लेकिन उससे पहले ये जान लेते है कि PVC Aadhar Card क्या होता है।

नया ATM PVC Aadhar Card क्या है – What is PVC Aadhar Card in Hindi

आधार कार्ड हम सभी के लिए एक जरूरी Document बन गया है. आज कल हर छोटे मोटे सरकारी काम या अपने फॉर्म भरने से related काम मे आधार कार्ड का इस्तेमाल जरूरी हो गया है, इसी को ध्यान में रखते हुए आपके आधार कार्ड का safe होना भी बहुत जरूरी है ,

इसलिए UIDAI ने एटीएम की तरह दिखने वाला Aadhaar PVC card launch किया है. New Aadhar Pvc card आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह ही आसानी से आपके pocket या wallet में आ जाएगा.

पीवीसी आधार कार्ड एक प्रकार का आधार कार्ड होता है जो प्लास्टिक पर छपा होता है। पीवीसी पॉलीविनाइल क्लोराइड है, जो एक प्रकार का प्लास्टिक है जो टिकाऊ और लंबे समय तक चलने वाला होता है।

पीवीसी आधार कार्ड दिखने में क्रेडिट या डेबिट कार्ड के समान होता है, जो इसे पारंपरिक पेपर आधार कार्ड की तुलना में ले जाने में अधिक सुविधाजनक बनाता है।

पीवीसी आधार कार्ड पेपर आधार कार्ड की तरह ही भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किए जाते हैं। उनमें कार्डधारक का नाम, पता, जन्म तिथि और आधार संख्या सहित पेपर कार्ड जैसी ही जानकारी होती है।

फर्क सिर्फ इतना है कि जानकारी कागज के बजाय प्लास्टिक कार्ड पर छपी होती है।

पीवीसी आधार कार्ड होने के लाभों में से एक यह है कि यह पेपर कार्ड की तुलना में अधिक टिकाऊ होते हैं और टूट-फूट से बचे रहते हैं। प्लास्टिक Material को नुकसान पहुंचाना या खोना भी कठिन हो जाता है, जिससे पहचान की चोरी या धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिल सकती है।

पुराने आधार कार्ड में हमे कई परेशानियां देखनी पड़ती थी – 

  • जिसमे आधार कार्ड का पॉकेट में मुड़ जाना 
  • पानी मे गीला हो जाना 
  • उसके अक्षर धुंधले हो जाना 
  • या आधार कार्ड का फट जाना

ये सभी परेशानियां हमे देखने को मिलती थी , लेकिन नए PVC Aadhar Card की बात करे , तो नया आधार कार्ड PVC प्लास्टिक बॉडी का बना होता है , जैसा कि आपका एटीएम कार्ड होता है वैसा ही नया PVC आधार कार्ड आप बनवा सकते है .

इस पर शब्दों के Print काफी अच्छे होंगे, और ये कार्ड पूरी तरह से Water proof , और weather proof भी होगा , इसमे खास तरह की Laminated layer लगी होगी  जिससे कि आपका आधार कार्ड और भी ज्यादा safe हो जाएगा ,

आप इसे अपनी pocket में रख कर कही भी ले जा सकते है , क्योंकि इसका size काफी compact होगा ,

Pvc Aadhar card online kaise apply kare ये जानने से पहले देखते हैं कि PVC Aadhar card बनवाने के लिए क्या क्या चाहिए .

Online Pvc aadhar card बनवाने के लिए क्या चाहिए – Pvc Aadhar Card Kaise Banaye Online

ऑनलाइन पीवीसी आधार कार्ड बनाने के लिए आपको कुछ जरूरी चीजों की जरूरत पड़ेगी। जैसे कि –

कंप्यूटर या स्मार्टफोन: ऑनलाइन पीवीसी आधार कार्ड के लिए आपको एक कंप्यूटर या स्मार्टफोन की जरूरत होगी, जिस पर आप इंटरनेट एक्सेस कर सकें।

इंटरनेट कनेक्शन: पीवीसी आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत होगी, जिससे आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।

आधार संख्या: ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय, आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर प्रदान करना होगा। अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है, तो आपको पहले आधार कार्ड करना होगा अप्लाई करें।

भुगतान का तरीका: पीवीसी आधार कार्ड के लिए आपको कुछ शुल्क देना होगा। ऑनलाइन पेमेंट के लिए आपको क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना होगा।

फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की डिजिटल कॉपी: ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए आपको फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की डिजिटल कॉपी की आवश्यकता होगी। आप उन्हें अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन से अपलोड कर सकते हैं।

लेकिन नया Pvc Aadhar card बनवाने के लिए नीचे दी गयी Details आपके पास जरूर होनी चाहिए –

  • 12 digits का Aadhar number या
  • 28 digits का Enrollment number या फिर
  • 16 digit की Virtual ID (VID) की जरूरत होगी .

इन सभी चीजों के अलावा आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आपको ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा। फॉर्म भरने के बाद, आपको अपने विवरण सत्यापित करने होंगे और Fees का भुगतान करना होगा।

लेकिन चिंता की कोई बात नहीं ये सारा Process कैसे करना है, हम आगे Step by Step सब कुछ बताएँगे।

Pvc Aadhar card Kaise Apply Kare Online – PVC Aadhar card Kaise Banaye

आप घर बैठे अपना pvc aadhar card बनवा सकते है, और Pvc Aadhar card ke liye apply kaise kare online , उसके लिए आप नीचे दिए गए इन steps को follow कर सकते है –

Step 1

सबसे पहले आप UIDAI की official website पर जाएं।

Step 

वहां Get Aadhar के section में जाकर ” order Aadhar PVC card ” वाले option पर click करें।

Pvc Aadhar card Kaise Apply Kare Online pvc-aadhar-card-order
Step 3

उसके बाद आपके सामने कुछ options आ जायेंगे जिसमे आप 12 digit का आधार नंबर , 16 डिजिट का virtual ID number , 28 digit का Aadhar Enrollment ID 

इनमे से आप कोई भी एक तरीका चुन सकते हैं।

Pvc Aadhar card Kaise Apply Kare Online pvc-aadhar-card-number-enter
Step 4

फिर security code या Captcha को भरें और OTP के Button पर click करें।

Step 5

अब आपके Registered mobile number पर  जो OTP आया है उसे Enter करें।

ATM PVC Aadhar card Kaise Apply Kare Online pvc-aadhar-card-otp
Step 6

उसके बाद आपके आधार कार्ड का एक Preview show होगा , वहां नीचे आपको Make payment का Button दिख रहा होगा , वहां पर Click करें।

ATM PVC Aadhar card Kaise Apply Kare Online pvc-aadhar-card-make-payment
Step 7

Click करने के बाद अब आपके सामने payment page show होने लगेगा , यहाँ आप इनमे से कोई भी payment method choose कर सकते हैं , अब आपको यहाँ 50 Rs. की Fees जमा करनी होगी .

Step 8

अब payment पूरा होने के बाद PVC Aadhar card ke liye kaise apply karen इसके लिए सारा process complete हो चूका है .

इन सभी process के बाद अब आपका PVC Aadhar card 5 दिन के अंदर आपके पास आ जायेगा , लेकिन कभी कभी इसका Delievery time थोड़ा बढ़ सकता है .

इसके बाद UIDAI आपके आधार को Print करवा कर by Post आपके घर पर पहुंच जायेगा .

ये भी देखें :

आपके सवाल (FAQs)

ATM PVC Aadhar Card Kaise Apply Kare Online

Is PVC Aadhar card valid? – क्या PVC आधार कार्ड मान्य होता हैं ?

जी हाँ , PVC Aadhar Card पुराने आधार कार्ड जैसा ही Valid होगा .

मैं अपना Digital Aadhar ard online कैसे ले सकता हूँ 

आप अपना online digital Aadhar card आसानी से प्राप्त कर सकते हैं , ऊपर जिए गए steps को Follow करके आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं . या फिर आप इसे भी पढ़ सकते हैं Aadhar Card download kaise kare

Is it OK to Laminate Aadhar card?

बिलकुल आप बेफिक्र होकर अपना आधार कार्ड लैमिनेट करवा सकते हैं।

क्या मेँ अपना आधार कार्ड नाम से डाउनलोड कर सकता हूँ ?

yes ! you can , उसके लिए आप ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करके वो पोस्ट पढ़ सकते हैं .

How can I get a Plastic Aadhar card?

इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में सभी जानकारी दी गयी है आप इसे पूरा पढ़ सकते हैं।


Conclusion

I hope आपको ये आर्टिकल ATM PVC Aadhar card Kaise Apply Kare Online में सभी जानकारी मिल गयी होगी और How to get PVC Aadhar card online in Hindi ये भी पता चल गया होगा 

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे Social Media पर भी share कर सकते हैं .

I hope आपको ये आर्टिकल ATM PVC Aadhar card Kaise Apply Kare Online में सभी जानकारी मिल गयी होगी

Leave a Comment