दोस्तों, अगर आपके मन में भी यही सवाल हैं की – Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 क्या है , उज्ज्वला 2.0 योजना से क्या फायदे हैं , प्रधान मंत्री उज्जवला योजना 2.0 का रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? ,
Ujjwala yojana 2.0 Online Apply 2021, Free LPG Gas Connection Registration, अब गैस कनेक्शन के लिए एड्रेस प्रूफ जरूरी नहीं, Self Declaration ही काफी है.
तो आपके लिए ये आर्टिकल मददगार साबित होगा , आयिये जानते हैं Ujjwala Yojana 2.0 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी .
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 Online Apply 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 August 2021 को U.P. के महोबा से उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत की है. पीएम मोदी ने गरीबी रेखा के नीचे (BPL Card धारक ) जीवन यापन करने वाले लाभार्थियों को (LPG Connection) सौंपकर Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 का की शुरुआत की है .
तो सबसे पहले जानते हैं कि उज्जवला योजना 2.0 क्या है –
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 (उज्ज्वला 2.0) क्या है
क्या आप जानते है कि उज्ज्वला 2. 0 क्या है, इसका क्या मतलब है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
उज्ज्वल 2.0 ( Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 – PMUY 2.0 ) अंतर्गत जिनकी वार्षिक आय कम है या जो पिछड़ी जाति के लोग है। उन सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गैस कनेक्शन की सुविधा दी जाएगी.
उज्ज्वला 2.0 के तहत Central Government इस साल 2021 में लगभग 1 करोड़ गैस कनेक्शन गरीब लोगों को मुफ्त में बांटेगी।
आज से लगभग पाँच साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ” 1 मई 2016 को राज्य के बलिया जिले में ” उज्ज्वला 1.0 की शुरुआत की थी। जिसमे BPL परिवारों की 5 करोड़ महिलाओं को LPG गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था .
लेकिन वर्ष 2018 में इस योजना का और विस्तार किया गया, जिसमें 5 करोड़ लक्ष्य में संसोधन करके अप्रैल 2018 में सात श्रेणियों को शामिल किया गया .
जिसमें ( SC , ST , PHMAY , AAY , चाय बागान , वनवासी द्वीप समूह और सबसे पिछड़ा वर्ग ) को शामिल किया गया,
जिसमें 5 करोड़ के लक्ष्य में संसोधन कर 8 करोड़ LPG कनेक्शन कर दिया गया और यह लक्ष्य अगस्त 2019 में 7 महीने पहले ही हासिल कर लिया गया .
Ujjwala Yojana 2.0 की बजट में की गई घोषणा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा में कहा कि 1 फरवरी 2021 – 2022 के बजट में 1 करोड़ नए लाभार्थियों को गैस कनेक्शन की सुविधा दी जाएगी.
इन्होंने अपने भाषण में कहा कि उज्ज्वल योजना ने 8 करोड़ परिवार को यह सुविधा प्रदान की है, लेकिन अब 1 करोड़ से अधिक लोगो को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा.
Ujjwala Yojana 2.0 का उद्देश्य
- वित्त वर्ष 2021 – 22 के बजट में PMUY के तहत एक करोड़ से अधिक लोग जो इस सुविधा से वंचित रह चुके है, उन्हें इस गैस कनेक्शन की सुविधा दी जाएगी .
- इस योजना के लाभार्थियों को सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, LPG होज, LPG बुकलेट, LPG स्टोव और पहली रिफिल और हॉटप्लेट मुफ्त में दी जाएगी .
प्रधान मंत्री द्वारा की गयी उज्ज्वला 2.0 की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त 2021 मंगलवार को 12 : 30 मिनट पर उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में LPG गैस कनेक्शन लाभार्थियों को सौंपकर उज्ज्वला 2.0 ( प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना – PMUY) का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये इस योजना का शुभारंभ कर दिया है।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 के लाभ – Ujjwala 2.0 Eligibility
- इस योजना का लाभ सिर्फ महिलाओं को ही दिया जाएगा।
- पिछड़ा वर्ग और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगो को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
- ( 18 ) वर्ष से ऊपर की महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
- इस योजना के तहत एक ही घर में कोई अन्य गैस कनेक्शन नही होना चाहिए।
- उज्ज्वला 2.0 के तहत कोई भी लाभार्थी अगर किराये पर रह रहा है या स्थायी निवास प्रमाण पत्र ( Address Proof ) नही है तो भी आप इस योजना का लाभ उठा सकते है .
- इससे लाभार्थियों को यह लाभ होगा कि नौकरी बदलने से या घर बदलने की वजह से गैस कनेक्शन में कोई दिक्कत नही आएगी .
- इस बार गैस कनेक्शन के साथ एक बार मुफ्त भरा हुआ सिलेंडर भी दिया जाएगा और कम से कम कागजी कार्यवाही के साथ इस योजना का लाभ दिया जाएगा .
- इस बार आपको कोई राशन कार्ड या पते का प्रमाण पत्र देने की जरूरत नही है , आपको सिर्फ Self Declaration (स्व – घोषणा) देना होगा, जिसके माध्यम से आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते है .
Ujjawala Yoajana Document Required – उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए कौन से Documents की जरूरत पड़ेगी
इसके लिए आपको इन सभी Documents (दस्तावेजों ) की जरुरत पड़ेगी –
1 – आवेदक का आधार कार्ड .
2 – किसी भी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया गरीबी रेखा का राशन कार्ड .
3 – उज्ज्वला कनेक्शन के लिए eKYC होना जरूरी है .
4 – लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार कार्ड होना जरुरी है
5 – Bank Account Number और IFSC कोड आपके पास होना चाहिए .
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 Online Apply – कैसे करे आवेदन
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक पोर्टल pmuy.gov.in पर आवेदन कर सकते है।
1 – उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए pmuy.gov.in पर click करने के बाद ऊपर दिए हुए Apply For New Ujjawala 2.0 connection पर जाएं। यहाँ पर आपको नीचे तीन option मिलेंगे – इंडेन, भारत पेट्रोलियम, एचपी।
2 – अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी एक option को चुनकर नए connection के लिए मांगी गई जानकारी भरकर summit कर दे।
3 – इसके अलावा आप फॉर्म download करके इस फॉर्म को भरकर नजदीकी एजेंसी डीलर के पास भी जमा कर सकते है।
4 – Documents वेरीफाई होने के बाद आपको LPG गैस connection सरकार की ओर से उपलब्ध करा दिया जाएगा।
स्वच्छ ईंधन , बेहतर जीवन
इन्हें भी देखें :
- SBI Bank KYC Form kaise Bhare – SBI KYC Form Online and Offline Apply
- घर बैठे New Online Pan card Kaise Banaye Mobile se 2021
- नया ATM PVC Aadhar card Kaise Apply Kare Online – PVC Aadhar card Kaise Banaye
- Jio Number Check Kaise Kare – Jio ka Number Kaise Nikale Jio Number USSD Code
I hope आपको इस आर्टिकल Ujjwala Yojana 2.0 क्या है – Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 Online Apply 2021 के जरिये सभी जानकारी मिल चुकी होगी , अगर फिर भी आपका कोई Doubt है तो आप Commnet में बता सकते हैं .
आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी Share कर सकते हैं ताकि उन्हें भी इस जानकारी का लाभ मिल सकते .