Mobile se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye online in Hindi 2023

हेलो दोस्तों क्या आप ऐसे आसान तरीके जानना चाहते हैं जिससे आप Online पैसे कमा सकते हैं , जी हाँ दोस्तों इस लेख के माध्यम से आज आप जानेनेगे कि Online Mobile se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 

अगर आपके के भी मन में यही सवाल है तो आप सही जगह आये हैं , इस लेख में आपको सारी जानकारी मिलेगी , तो इस लेख के साथ बने रहिये

आज के समय में  बेरोज़गारी अपने चरम सीमा पर आ चुकी है , हर कोई Job और Business की तलाश में लगा हुआ है.

और हर एक व्यक्ति महंगाई की वजह से कोई ना कोई काम करने के लिए मजबूर है. ऐसे में अगर आपको पता चले कि Online Ghar Baithe Paise भी कमाए जा सकते है तो कैसा रहेगा ?

जी हाँ आज के इस आर्टिकल में आप  जानेंगे कि Online Paise Kaise kamaye

तो फिर चलिए शुरुआत करते है ऐसे ही कुछ तरीक़ों की जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं . 

Mobile se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye online in hindi

Mobile Se Online Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

घर बैठे Online पैसे कमाने के कई तरीके हैं , जिनमे से कुछ best तरीके  नीचे दिए गए हैं :


1. Freelancer से Online Paise कैसे कमाएं – Become a Freelancer

आप यदि  एक अच्छे Programmer, Designer या फिर Marketer हैं तो आप भारत में बहुत सारी Ghar Baithe  Paid Online Jobs पा सकते हैं, इसमें आपको बस थोड़ा सा Patience  रखने की ज़रूरत होगी .

यदि आपके पास कोई Skill  है तो आप  बिना किसी निवेश के Online  पैसा कमा सकते हैं .

पैसा कमाने का वो तरीक़ा है – Freelancing

Freelancer  बनने के लिए आपके पास दो Skills होनी  चाहिए-

  1. एक तो आपकी Main Skill , जिसमें आप माहिर हैं
  2. और दूसरा Marketing .

अगर आप एक अच्छे मार्केटर नहीं हैं तो अपनी प्रोफाइल बनाने के लिए किसी अनुभवी मार्केटर की मदद ले सकते हैं . क्लाइंट प्राप्त करने के लिए आपकी Profile काफ़ी Attractive होना चाहिए,

जिसमें आपकी Skill से सम्बंधित चीजें और थोड़ा Experience वहाँ लिखा होना चाहिए 

आप चाहे तो अपनी Profile को और भी ज़्यादा अच्छा दिखने के लिए अपनी किसी Skill से सम्बंधित कुछ Demo डाल सकते हैं 

इससे आपके पास clients पहुचने के chances बढ़ जाएँगे .

2. Stock Market से पैसे कैसे कमाएं-Learn Stock Market Trading

Freelancing का काम शुरू करने कि लिए चाहे आपके पास पेसे क्यू ना हो लेकिन फिर भी भी आप Freelancing कर सकते हैं 

लेकिन Stock Market में Stock trader के रूप में अपना carrier शुरू करने के लिए आपको कुछ पैसों कि ज़रूरत होती है .

Earn money from stock market trading

Trading शुरू करने के लिए एक Demat Account या ट्रेडिंग खाता खोलने की ज़रूरत होती है . लेकिन Stock Market में आने से पहले आपको बता दूँ कि –

Stock market की Basic जानकारी के बिना Stock Market में नहीं आना चाहिए , क्यूँकि अगर आप बिना Knowledge के स्टॉक मार्केट में आते हैं तो आप अपना पैसा खो भी सकते है 

इसलिए सबसे पहले Stock Market के बारे में जानिए , उसके बाद आप इसे कर सकते हैं 

Demat Account open करने के लिए आप Discount Broker Discount Broker में ही अपना अकाउंट खुलवाएँ , क्यूँकि उनका Brokerage charge Fixed रहता है .

3. Youtube se Ghar Baithe Paise kaise kamaye – Earn Online Money from YouTube

जी हाँ , आप भी Youtube से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. काफी  लोग youtube से लाखों कमा भी रहे हैं. Youtube से पैसे कमाना काफी आसान है . तो चलिए जानते हैं कि घर बैठे Yotube के जरिये Mobile Se Paise Kaise Kamaye.

Youtube se Ghar Baithe Paise kaise kamaye - Earn Online Money from YouTube itstechzone
Credit: Pixabey

दुनियां के सबसे ज्यादा Popular Platforms में से YouTube इकलौता ऐसा Platform है जो कि लोगों को Online पैसे  कमाने के कई अवसर देता  हैं.

करीब करीब 2 अरब से भी ज्यादा Monthly Active users इसमें हमेशा Active रहते हैं , और Youtube से online पैसे कमाकर कई yotube Creator अपने चैनल से काफी ज्यादा कमा रहे हैं और इसे Career भी बना चुके हैं.

अगर आप सीखना चाहते हैं कि YouTube से पैसे कैसे कमाएं तो नीचे दिए गए सभी Steps को आप Follow कीजिये जिससे आपको काफी जायदा मदद मिलेगी :

Step 1 : Youtube Channel बनाकर 

YouTube पर पैसा कमाने  के लिए आपको Youtube पर सबसे पहले अपना channel Create करना है. जिसके मदद से आप वहां पर Youtbe Videos Upload कर सकते हैं  और अपने audience के साथ बातचीत कर सकते हैं.

आप अपने Google Account या फिर Gmail Id से  YouTube में Login करके अपना एक चैनल बना सकते हैं. लेकिन Video बनाने के लिए आपको अपने अंदर की Skill को पहचानना होगा .

कि आपकी रूचि किस क्षेत्र में है , आपको किस चीज़ की Knowledge सबसे ज्यादा है. आप चाहे तो Entertainment comedy , Tech Knowlwdge, Finance , Study, How to Videos, Animation Videos, Etc  इन Topics पर भी वीडियो बना  सकते हैं 

बस जैसे ही अपने अपनी Skills को  पहचान लिया , उसी से सम्बंधित Videos बनाकर Youtube पर डाल सकते हैं. और  इसके साथ ही आपको थोड़ा सा Editting का knowledge होना भी जरुरी है 

जिसे सीखना काफी आसान है , Editting से सम्बंधित काफी Free Editting Software भी आते है जिसे सीखकर आप यूट्यूब पर वीडियो डाल सकते है .

Step 2 : अपना Niche - Topic चुनें 

YouTube पर सफल होने के लिए, एक ऐसा Niche चुनना बहुत जरुरी है जिसके बारे में आप थोड़ा बहुत Skill या Knowledge  रखते हों , ये Topics  सुंदरता, तकनीक, खाना पकाने, फिटनेस, या कुछ और कुछ भी हो सकते हैं 

आपका चैनल जितना अधिक Micro – Niche  होगा, उतनी ही ज्यादा संभावना होगी कि आप Viewers को Attract कर पाएंगे .

Step 3 : लगातार Quality Content बनायें  

अपने Viewers को बढ़ाने के लिए , आपको लगातार High Quality Content Upload करना होगा जो कि Attractive and Informative दोनों हो। यह Blog भी हो सकता हैं ,

कोई Tutorial भी हो सकता है , या फिर कुछ ऐसा जिसे बनाने में आपको मज़ा भी आता हो। 

Step 4 : Optimize Your Video For Search

अपने Video Content की Reach बढ़ने के लिए आपको अपने Video का SEO करना बहुत जरुरी है इसका मतलब है की जब लोग आपके Niche से संबंधित Youtube पर कुछ Search करते हैं ,

तो लोगों को  आपको बनाया हुआ Content आसानी से मिल जाये , इसके लिए  लिए आपके वीडियो के Title, Description, और Tag  में Keyword  का use करना आना चाहिए। 

Step 5 : Engage with Your Audience 

एक अच्छा Content Creator बनने के लिए , अपने audience के साथ जुड़ना जरुरी  है। इसका मतलब है कि उनके Comments का  Reply देना , उनसे Reaction मांगना और अपने चैनल पर active रह कर उनकी Problems का Solution देना.

Step 6 : Monetize Your Youtube Channel 

जैसे ही आप अपने Audience को इकठ्ठा कर लेते हैं और अच्छे अच्छे Video Content regular अपलोड कर रहे होते हैं तो आप अपने चैनल को Monetize कर सकते हैं ,

ऐसा करने के लिए, आपको YouTube partner Program में  join होना पड़ेगा , जो आपको Advertisement से पैसे Earn करने की सुविधा भी देगा.

Step 7: Affiliate Marketing का उपयोग करें 

Affiliate Marketing  से भी आप आपके चैनल से पैसे कमा सकते हैं , आप अपने चैंनल पर उन Products और Services को डाल सकते हैं जिनका प्रयोग आप कर रहे हैं या आपको वो पसंद हैं 

ऐसा करने से आपको हर Product selling के लिए Commission मिलेगा कमाते हैं  जो आपकी Referal Link से buy करेगा केवल वही Commission  आपको मिलेगा.

Step 8: अन्य YouTubers के साथ Colaborate करके

अन्य YouTubers के साथ सहयोग करने से आपको अपने Viewrs को बढ़ाने और अधिक पैसा कमाने में मदद मिल सकती है। इसमें आप किसी दूसरे Youtubers के साथ collab करके Video बना सकते हैं  इससे आपको भी फायदा होगा और दूसरे Youtubers का भी होगा , जिससे आपको Audience भी काफी अच्छी  मिल जाएगी.

Step 9: Merchandise बनाकर 

अगर आपके काफी अच्छे खासे Followers हैं, तो मर्चेंडाइज बनाकर पैसा कमाने का काफी बढ़िया Option हो सकता है. यह T-Shirt, Sticker या किसी अन्य चीज़ के रूप में भी हो सकता है जिसे आपके Viewers पसंद करेंगे

अंत में, YouTube से पैसा कमाने में Time  and Efforts भी लगता  है, इसलिए आपको अपने Content पर Focus करके लगातार वीडियो डालते रहना होगा

इन सभी Steps को Follow करके आप Youtube से पैसे कमा सकते हैं .

आप चाहे तो बिना Face दिखाए  Youtube पर वीडियो Post करके भी Yotube से पैसे Earn कर सकते हैं .

4. Blogging Se Paise Kaise Kamaye – Start Blogging to Earn Money Online

Blog se paise kaise kamaye-itstechzone

आज के समय में Blogging Field इतना बड़ा हो गया है की जितने लोग यूट्यूब पर हैं उलटने ही ब्लॉग्गिंग में भी हैं , आप ब्लॉग्गिंग से दो तरह से Online पैसे कमा सकते हैं –

1 – आप अपनी Writting Skill से दुसरो के लिए लिख सकते हैं जिसके लिए सबसे अच्छा Plateform Freelancing है , जैसा की हमने ऊपर बताया है , ये पैसे कमाने का थोड़ा Fast तरीका है  

2 – और दूसरा तरीका है की आप खुद का नया Blog बनाकर Online पैसे कमा सकते हैं  , इसमें आप धीरे धीरे लेकिन लगातार पैसे कमा सकते हैं .

इसे आप एक Bussiness की तरह देख सकते हैं जिसके मालिक आप खुद होंगे , बस आपको इस पर कुछ दिन लगातार  मेहनत करनी है उसके बाद Blogging आपको सोते समय में पैसे कमा कर दे सकता हैं .

आप अपने ब्लॉग पर Google Adsense के जरिये Ads चला कर Online पैसे कमा सकते हैं 

अगर आप जानना चाहते है कि Bloging क्या है और उससे पैसे कैसे कमाए तो आप इसे भी पढ़ सकते हैं – 

5. Facebook और Instagram से पैसे कैसे कमायें – Make Money from Facebook and Instagram

आप Instagram, Facebook और Twitter से भी पैसे  कमा सकते हैं Social Media पर कई ऐसे लोग हैं जो सिर्फ एक Tweet  या Facebook Post  के लिए 15000 – 20,000 रुपये तक चार्ज करते हैं

 ऐसा करके लोग वाकई में कमा भी रहे हैं . Facebook के जरिये  पैसे कमाने के कुछ Methods  यहां दिए गए हैं जिनके बारे में मुझे जानकारी है।

Facebook और Instagram से पैसे कैसे कमायें - Make Money from Facebook and Instagram itstechzone
Credit : Pixabey
  1.  अगर आपके पास काफी अच्छे Followers हैं तो आप Sponsership के जरिये भी Online पैसे कमा  सकते हैं . 
  2.  अब तो Facebook ने भी Monetization फीचर्स को भी Enable कर दिया है जिसके जरिये आप Facebook Videos , Instagram Reels के जरिये भी पैसे कमा  सकते हैं .
  3.  अगर आपके पास अच्छे Followers हैं तो भी आप अपने Facebook Page के जरिये दूसरों की  Post या Pages को भी Promote करके Online पैसे कमा सकते हैं . 

 जो भी Companies  Sponsership देती है उसे उसकी Niche से सम्बंधित पेज या Videos चाहिए होते है , इसलिए आप ऐसे pages बनाइये  जिससे की आपको Sponsership मिलने में भी आसानी हो . 

mobile Instagram से पैसे कैसे कमायें - Make Money from Facebook and Instagram itstechzone
Credit: Pixabey

आप इनमे से किसी भी तरीके को Apply करके ऑनलाइन घर बैठे पैसे  कमा सकते हैं .


इन्हें भी देखें :

आशा करते हैं की आपको ये  आर्टिकल Online Mobile se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye पसंद आया होगा , इससे सम्बंधित और भी जानकारी के लिए 

आप हमारी Website से जुड़े रहिए, क्यूँकि आगे आपको और भी Mobile se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye online के बारे में जानकारियाँ मिलती रहेंगी .

1 thought on “Mobile se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye online in Hindi 2023”

Leave a Comment