Bina Number Save Kiye Whatsapp Kaise Kare | How to send WhatsApp Message without Saving Number

Bina Number Save Kiye Whatsapp Kaise Kareहैलो दोस्तों, ये सवाल अक्सर हमारे दिमाग में आता रहता है कि किसी का Phone Number Save किये बिना Whats app पर Message कैसे कर सकते हैं ।

कभी-कभी कई बार हमारे सामने ऐसी Situation आ जाती है कि हम किसी व्यक्ति का नंबर Save किये बिना ही उसे  WhatsApp Message करना चाहते हैं और वो नंबर इतना Important भी नहीं होता कि हम उसे अपनी Phone की Contact list में सेव कर लें,

Bina-Number-Save-Kiye-Whatsapp-Kaise-Kare-नंबर-Save-किये-बिना-Whats-app-कैसे-करें-Whatsapp-Message-Without-Saving-Number

How to send Whatsapp Message Without Saving Number

आज मैं आपको एक ऐसी बिना नंबर सेव किये Whatsapp कैसे करें  WhatsApp Trick बताऊंगा

जिससे आप किसी का Phone Number Save किये बिना ही उस व्यक्ति को Bina Number Save Kiye Whatsapp Message Send कर सकते हैं ,

और तो और आप ये भी पता  कर सकते हो कि उस नंबर से कोई WhatsApp चलता हैं या नहीं चलता। 

WhatsApp Messenger क्या है ? 

आप में से कुछ लोग WhatsApp के बारे में तो जानते ही होंगे जो कि  Google Play Store   पर फ्री में Available  है। WhatsApp एक Chatting App   है जिसमें आप  अपने Friends और Family के साथ Chat करके बात कर सकते हैं

और इसके द्वारा आप अपने फ्रेंड्स को Video, Images, Documents और Voice Messages , ये सभी आप बड़ी आसानी से भेज सकते हैं।

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पूरे World में 2 Billion से ज्यादा लोग WhatsApp का use करते हैं। और WhatsApp पर हर दिन लगभग 2 Billion Minutes Voice और Video Calls होती हैं

और हर दिन लगभग  1 Billion लोग WhatsApp का use करते हैं। 

जब इतने लोग WhatsApp पर Daily आते हैं तो Bina Number Save Kiye Whatsapp Kaise Kare ऐसी ट्रिक भी Search करते होंगे

जिसमें उन्हें  किसी का Number save  न करना पड़े और WhatsApp Message भी Send हो जाया करे। तो बस यही ट्रिक How to send Whatsapp message without saving number आज आपको बताने वाला हूँ। 

Also Read :

क्या ये Whats app Trick (Bina Number Save Kiye Whatsapp Kaise Kare) Secure हैं? 

किसी भी Trick का नाम सुनते ही हमें ये लगता हैं कि क्या ये Trick Secure हैं ? क्या ये हमारा Data तो हैक नहीं कर लेगा ? आपके Mind में ये सभी सवाल आना Normal सी बात हैं।

लेकिन मैं आपको यहाँ पर ऐसी कोई Trick नहीं बताता जो आपके लिए Harmful हो। जो Information आपको यहाँ मिलेगी वो सभी Secure और Genuine होगी।

इसलिए आज  जो ट्रिक  How to Send Whatsapp Message to Unknown Number  मैं बताने जा रहा हूँ, वो भी बिलकुल Secure Trick हैं

और तो और आप बिना किसी Third Party App के WhatsApp पर मैसेज सेंड कर सकते हो , तो बस Ready हो जाईये ये Trick जानने के लिए –

बिना नंबर Save किये WhatsApp कैसे करें ? – How to send WhatsApp Message without Saving Number in Hindi

जैसा कि मैंने आपको पहले बताया था कि इस ट्रिक WhatsApp Message Without Saving Number में हम किसी भी Third Party App का use नहीं करेंगे। बस आप ये Simple से Steps Follow कीजिये —

Step 1 : Open Browser

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन का Chrome Browser ओपन करना हैं आप चाहो तो किसी और ब्राउज़र में भी Open कर सकते हैं, लेकिन  Google Chrome Browser  ज्यादा Secure होता हैं ।

open google chrome browse paste the link
Step 2 : Insert URL

इसके बाद आपको अपने  Chrome Browser में इस  URL ⇒ https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX  को Copy करके वहां पर Paste करना हैं । जैसा कि आपको ऊपर Image में दिख रहा है।

Note

लेकिन ध्यान रहे कि XXXXX की जगह आपको कंट्री कोड के साथ मोबाइल नंबर डालना है

उसके बाद आपको Enter Press करना है। 

Bina Number Save Kiye Whatsapp Kaise Kare - गजब Trick
Step  3 : Click Continue Chat

अब Phone Number डालने के बाद आपका नंबर नीचे Show  हो जायेगा, जैसा कि ऊपर इमेज में Show हो रहा है।

और अब आपके सामने कुछ इस तरह का Interface नज़र आएगा जैसा कि ऊपर दिख रहा है। उसके बिल्कुल नीचे आपको Continue to Chat  या  चैट करने के लिए आगे बढ़ें  का Option दिखेगा , आपको उस Button पर  Click करना है।

Click करते ही आपका WhatsApp Application उस नंबर को अपने आप Detect कर लेगा और आप उस नंबर पर आसानी से Bina Number Save Kiye Whatsapp Message Send कर सकते हैं, वो भी किसी भी Unknown Number पर। 

How to Send Whatsapp Message to Unknown Number , अब सवाल ये आता है कि अब ये कैसे पता करें कि किसी व्यक्ति का नंबर WhatsApp पर है या नहीं,  मतलब कि वो व्यक्ति उस नंबर से WhatsApp चलाता है या नहीं।

अगर आप ये Tricks भी जानना चाहते है तो आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं –


कैसे पता करें कि कोई नंबर WhatsApp पर है या नहीं – How to Know Whatsapp Unknown Number in Hindi

उसके लिए बहुत ही Simple सी Trick है आपको बस यही Procedure Follow करना है जो मैंने आपको ऊपर बताया है। How to Send Whatsapp Message to Unknown Number

Step 1: Insert Number

For Example  ⇒  मान लो कि अगर आप 1234566778 इस Number पर मेसेज भेजना चाहते हैं तो ब्राउजर में https://api.whatsapp.com/send?phone=911234566778  इस URL को डालना होगा।

मतलब कि XXXXXXX की जगह आपको वो नंबर डालना होगा, जिस नंबर को आप Check करना चाहते हो। यहां पर हमने Phone के आगे India का Country Code,  91 लगाया है।

और XXXXXXXX की जगह 1234566778 ये नंबर डाला है। उसके बाद आपको Enter दबाना है। 

Bina Number Save Kiye Whatsapp Kaise Kare | How to send WhatsApp Message without Saving Number
Step  2 : Click on Chat

उसके बाद आपको कुछ ऐसा  दिखाई देगा जैसा कि ऊपर Image में दिख रहा है । उसके बाद आपको Continue Chat पर क्लिक करना है। 

क्लिक करते ही आपको कुछ ऐसा मैसेज दिखेगा जैसा कि नीचे Image में दिख रहा है , इसका मतलब है कि इस नंबर से कोई Whats App नहीं चलता।

Bina Number Save Kiye Whatsapp Kaise Kare | How to send WhatsApp Message without Saving Number

अब आप आसानी से पता कर सकते हो कि कोई व्यक्ति XXXXXX नंबर से Whats App चलता है या नहीं।

How to send WhatsApp Message without Saving Number , तो दोस्तों आज अपने इस Article के जरिये एक मजेदार ट्रिक को जाना कि  Bina Number Save Kiye Whatsapp Kaise Kare ,

I hope इसके बारे में आपको पुरी जानकारी हमारे Article से मिल गई होगी। अगर आप इसके बारे कुछ पूछना चाहते हो तो Comment करके जरूर बताएं ।

यदि आपको मेरा यह  Article अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ सिखने को मिला है तो आप इसे  Social Media पर जरूर  Share कीजिये,  जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को मिले।

Leave a Comment