WhatsApp Chat Hide या Lock Kaise Kare | How to Hide WhatsApp Chat in Hindi 2021

WhatsApp Chat Hide Kaise Kare, WhatsApp Chat Lock Kaise Kare, WhatsApp Chat unhide kaise kare, WhatsApp Chat Hide App,  अगर आपके भी मन में यही सवाल है तो आपके लिए ये Article काफ़ी मददगार साबित होगा

दोस्तों, WhatsApp पर चैटिंग करना आज आम बात हो गयी है , Whats App आज कल बहुत ज्यादा Popular  चल रहा है । करोड़ों लोग आज व्हाट्सऐप का use कर रहे हैं।

और इसके यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। आप भी व्हाट्सऐप पर अपने Family या Friends से Chatting करते होंगे।

और इनमे से कुछ parsonal chats भी होती हैं जिन्हे आप हर किसी को दिखाना नहीं चाहते , तो इसी चीज़ का solution आपको इस आर्टिकल  WhatsApp Chat Hide Kaise Kare में मिलने वाला है .

 

WhatsApp-Chat-Hide-Kaise-Kare-Best-Method-to-Hide-WhatsApp-Message

 

How to Hide WhatsApp Chat – WhatsApp par Chat Hide kaise kare

कई बार इन Chats में से कुछ ऐसी Chats होती हैं जो आप हर किसी को नहीं बताना चाहते, आप उन Chats को Secret रखना चाहते हो। 

ऐसी ही Secret Chat को लेकर आप अक्सर डरे हुए रहते हैं कि कोई इन चैट्स को देख न ले । फिर चाहे वो दोस्तों के साथ हो, Family के साथ हो या फिर किसी और के साथ,

उनमें से आपकी चैट्स कुछ ऐसी होती है कि आप नहीं चाहते कि उन चैट्स को घर में या दोस्तों में से कोई और देख ले, ( After all privacy does matter )।

ऐसी Condition में  उसे Delete करने के अलावा आपके पास कोई option नहीं होता। और तो और आपके कई बार Alert रहने के बावजूद भी इसे कोई ना कोई पढ़ ही लेता है।

और अक्सर आपके  मन में ये सवाल आता है कि की आखिर WhatsApp par Chat Hide kaise kare , या फिर Whatsapp par number hide kaise kare.

 

How to Hide WhatsApp number in Hindi

आज मैं आपके लिए एक ऐसी Trick How to Hide WhatsApp Chat को लेकर आया हूँ, जिसकी मदद से आप किसी से भी अपनी Secret Chat कर  सकते हैं

और इसे कोई पढ़ भी नहीं सकेगा, वो भी बिना उस चैट्स को डिलीट किए।

तो आयिये जानते हैं Whatsapp par kisi ka Number Hide Kaise kare

WhatsApp Chat Hide Kaise Kare – WhatsApp Chat कैसे छिपाएँ 

 

बिना Whatsapp Chat Delete किये Whatsapp par kisi ka number hide kaise kare:-

दरअसल, WhatsApp में users को कई तरह के ऐसे Features मिलते हैं जिनमें से कुछ तो आपके काम के होते हैं और कुछ features कम ही use होते हैं।

इन Features की तरफ शायद ही आपका ध्यान जाता होगा लेकिन यही फीचर्स बड़े काम के होते हैं। 

तो यदि आप भी WhatsApp पर अपने किसी Close Friend या अन्य किसी person से प्राइवेट chat करना चाहते है तो ये trick WhatsApp Chat Hide Kaise Kare आपके लिए ही है ,

क्यूंकि यहाँ पर बताये गए Simple से Steps से आप WhatsApp पर अपनी किसी भी chat को Hide और Unhide कर सकते है, जिससे उस chat को आपके अलावा और कोई भी नही देख पायेगा।

तो How to Hide WhatsApp Chat के बारे में जाने के लिए आपको कुछ Steps Follow करने होंगे , और बस फिर आप Without any tension अपनी चैट्स को Safe रख सकते हो।

 

Method 1:

How to hide WhatsApp chat with Archive 


Step 1: Select The Profile

सबसे पहले आप  WhatsApp  को open करके उस व्यक्ति की Chat को long pres करके Select करें, जिस Chat को आप Hide करना चाहते हो।

WhatsApp Chat Hide Kaise Kare - How to Hide WhatsApp Chat - select chat

 

 

Step 2: Tap on Archive

Select करने के बाद ऊपर की तरफ आपको Pin, Delete, Mute और  Archive के symbol बने नजर आ रहे होंगे । इनमें से आपको “Archive” वाले Option जो की last में Read shape में दिख रहा है, उस पर Tap ( Select ) करना है ।

 

WhatsApp Chat Hide Kaise Kare - How to Hide WhatsApp Chat

 

Tap करते ही आपको सबसे नीचे Scroll करना है और नीचे आपके सामने ” Archived ” नाम दिख रहा होगा, बस आपको वहां पर क्लिक करना है।

 

Step 3: Result

Click करते ही आपकी चैट आपके WhatsApp Account से Hide हो जाएगी और वो Chat Archive फोल्डर में पहुँच जाएगी, और Normally उसे कोई नहीं देख सकेगा।

 

WhatsApp Chat Hide Kaise Kare - How to Hide WhatsApp Chat  Archive folder Result WhatsApp message

 

जब भी आप उस व्यक्ति से वापिस Chat करना चाहें, तो व्हाट्सएप Chat में जाकर Archived में नजर आ रही अपनी चैट को टैप करें।

 

WhatsApp par Chat Hide Unhide कैसे करें ?

फिर से Chat को Unhide करने के लिए उसी Chat पर Long Press करें, उसके बाद ” Unarchive  ” विकल्प को चुनें, जैसा कि नीचे इमेज में दिख रहा है आपकी चैट फिर से नजर आने लगेगी।

 

WhatsApp Chat Hide Kaise Kare - How to Hide WhatsApp Chat - Unarchive unhide whatsapp chat

Method 2:

WhatsApp Chat Lock कैसे करें – Lock WhatsApp Chat in Hindi

ऊपर दिए गए Steps में आप जान गए होंगे कि Whatsapp Chat Hide kaise kare , अब आगे देखते हैं How to hide WhatsApp chat without archive 

इस Method में आप अपने Whatsapp chat को lock कर सकते है , तो चलिए जानते हैं Whatsapp पर Chat Lock कैसे लगाएँ

Whatsapp chat Lock App – Whatsapp पर chat Lock कैसे लगाएँ 


Step 1: Download Lock App

Google play store पर जाकर  Chat Locker for WhatsApp इस App को अपने फ़ोन में Install करें . इस App में आप अपनी Whatsapp Chat hide and Lock करने के साथ साथ अपने Apps को भी Lock  कर सकते है 

Chat locker app for WhatsApp WhatsApp Chat Hide या Lock Kaise Kare | How to Hide WhatsApp Chat in Hindi 2021


Step 2: Create Password

अब कोई भी Password create करे जो आपको याद रखने मे आसानी हो सके. उसके बाद Next पर क्लिक करके Permission Grant को On करें, ऐसा करते ही इस App को Whatsapp chat lock करने की permission मिल जाएगी.

Create passcode WhatsApp Chat Hide या Lock Kaise Kare | How to Hide WhatsApp Chat in Hindi 2021

 

Step 3: Add Your Chats or Group

अब + वाले बटन पर क्लिक करके अपनी किसी भी Whatsapp Chat को इसमें Add कर सकते हैं और उसमें Chat Password लगा सकते हैं.

Whatsapp chat lock app WhatsApp Chat Hide या Lock Kaise Kare | How to Hide WhatsApp Chat in Hindi 2021

इन Methods से आप बड़ी आसानी से Whatsapp Chat Hide या Lock कर सकते हैं या फिर Whatsapp message को hide कर सकते हैं.

 

Whatsapp Chat Unlock Kaise kare  How to Unlock whatsapp chat 

अगर आप अपने Whatsapp की Locked Chats  को unlock करना चाहते हैं तो chat locker for whatsapp के App को Open करें 

Unlock chats WhatsApp Chat Hide या Lock Kaise Kare | How to Hide WhatsApp Chat in Hindi 2021

अब आपके सने कुछ locked chats दिखाई दे रही होंगी, ये वही Whatsapp chats हैं जिहें अपने लॉक किया हुआ है 

जिस चैट को आप unlock करना चाहते है उस पर Long Press करें , ऐसा करते ही सबसे ऊपर Delete Chats का Option आ जाएगा आपको बस उस पर click करना है और आपकी Whatsapp chat unlock हो जाएगी 

इसके बाद आप अपनी उस whatsapp chat को Access कर सकते हैं 

 

WhatsApp Hide kaise kare in Hindi

Full lock app WhatsApp Chat Hide या Lock Kaise Kare | How to Hide WhatsApp Chat in Hindi 2021

Whatsapp App को Hide करने के लिए आप Method 2 को पढ़ सकते हैं, जिसमें आप Whatsapp Chat Hide करने के साथ ही Whatsapp App को भी Hide कर सकते हैं.


ये भी देखें :

 

WhatsApp Chat Hide Kaise Kare तो दोस्तों आशा करता हूँ कि आज की ये Information ” How to Hide WhatsApp Chat “आपको पसंद आयी होगी।

आप इसे अपने Friends के साथ Social Media प्लेटफॉर्म पर भी Share कर सकते हैं। 

पोस्ट को Share करने के लिए नीचे दिए गए  social sharing icons पर क्लिक करें। ऐसे और भी Informative जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट   itstechzone  से जुड़े रहें।

आप हमे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी  Follow कर सकते हैं।

Leave a Comment