SBI Bank KYC Form Kaise Bhare 2023 | SBI KYC Form Online Apply and Offline in Hindi

हैलो दोस्तों अगर आप जानना चाहते है कि SBi Bank KYC Form Kaise Bhare Online & Offline, KYC Form के लिए Online Apply कैसे करें।

तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है इस आर्टिकल मे आपको SBI Bank KYC से Related सभी जानकारी देखने को मिलेगी.

केवाईसी या अपने “ग्राहक को जानिए” एक जरुरी प्रक्रिया है जिसका भारत में सभी वित्तीय संस्थानों को पालन करना चाहिए। इसमें धोखाधड़ी गतिविधियों और मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने के लिए ग्राहकों की पहचान और पते को Varify करना शामिल होता है।

यदि आपका एसबीआई बैंक में खाता है, तो आपको उनकी सेवाओं का उपयोग जारी रखने के लिए केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

एसबीआई बैंक केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको एक केवाईसी फॉर्म भरना होगा। इस लेख में, हम आपको Step by Step SBI KYC Form भरने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।

SBI Bank KYC Form Kaise Bhare – SBI KYC Form Online Apply in Hindi

हाल ही में State Bank Of India ने Announce किया है कि अगर आपके Sbi Bank Account की KYC नहीं हुई है या आप अपने Bank Account की KYC नहीं करवाते हो

और अगर आपके Bank Account से 6 Month to 24 Months तक अगर कोई भी Activity (Transection) नहीं हुआ होता है तो Bank आपका Sbi Account Freez  कर देता है 

और  फिर आप उस Account से कोई भी लेन-देन नहीं कर सकते.

आपका बैंक अकाउंट अगर SBI मे है तो अब आपको ये भी पता होगा कि एसबीआई बैंक मे KYC करना बहुत जरूरी है,

Sbi kyc form kaise appy kare SBI Bank KYC Form kaise Bhare 2021 | SBI KYC Form Online Apply and Offline in Hindi

वेसे कोई भी बैंक हो kyc अब सभी जगह compulsory हो  गया है

क्युकी अगर आप अपने SBI Bank Account का  kyc नहीं करवाते हो तो आपका बैंक अकाउंट Temporary Block भी हो सकता है

काफी लोगों को नहीं पता होता कि SBI KYC Form Online Apply कैसे Kare, KYC क्या होता है , KYC Form को कैसे भरें.

इसलिए इस आर्टिकल के जरिए आपको SBI Bank KYC Form के बारे मे सभी जानकारी step by step मिलेगी.

आगे बढ़ने से पहले KYC के बारे मे छोटी मोटी  जानकारी जान लेते हैं.

KYC क्या होता है ?

वैसे KYC एक short Form है इसका पूरा मतलब या kyc की Full Form होती है – “ Know Your Customer “ जिसका हिन्दी मतलब होता है – अपने ग्राहक को जानें

कोई भी Bank आपसे बैंक से related आपकी personal Details को मांगती है , जिसमे कि आपके कुछ Documents होते हैं , इन Documents के जरिए Banks अपने ग्राहक की पहचान करती है इसी process को kyc कहा जाता है

अगर आप Bank मे Account Open करने जाते हो या म्यूचूअल Fund Account Open करवाते हो तो वहाँ kyc की जरूरत पड़ती है,

और अगर आप अपना closed Bank Account या Temporary Disable Bank Account  फिर से शुरू करवाना चाहते हो तब भी आपको KYC की जरूरत पड़ती है.

एक आसान  भाषा मे कहे तो KYC का मतलब है अपने Documents को Verify करवाना.

तो अब जानते हैं SBI Bank Account मे KYC Form के लिए कौन – कौन से Documents की जरूरत होती है.


ये भी देखें :

Important Documents for KYC Form

KYC Form को हम online या offline दोनों तरह से भर सकते हैं , तो आइए जानते हैं की वो कौन से documents है जिसकी आपको जरुरत पड़ेगी.

  • Your Personal Identity Details
  • Your Passport size Photo
  • PAN card  OR
  • Voter ID card
  • Aadhar card (ID Proof)
  • Passbook

अगर आप जानना चाहते हैं कि नया ATM PVC Aadhar card Kaise Apply Kare Online तो ये भी पढ़ सकते हैं.

SBI Bank का KYC form Kaise Bhare Offline

आप SBI Bank KYC Form Apply Offline और Online दोनों तरह से कर सकते हैं. Offline Apply करने के लिए सबसे पहले आपको अपने SBI Branch में जाना होगा और वहां से KYC Form लेकर भरना होगा

लेकिन जैसा की आप सभी जानते हैं Corona के समय पर SBI Bank ने KYC Form Online Apply करने की भी Facility Provide की हुई है 

तो सबसे पहले जान लेते हैं कि SBI Bank KYC Form Offline kaise bhare

sbi bank kyc-form kaise bhare in hindi offline and online itstechzone

जैसा कि  आप ऊपर Image में देख रहे है इसमें आपको 4 Sections देखने को मिल रहे हो आपको इन सभी Details को अच्छे से भरना है

तो फिर चलिए एक एक करके सभी Details के बारे में जानते हैं कि किस section में क्या क्या भरना है –

Identity Details – आपकी पहचान 

  • Passport size Photo:- Right side में आपको अपना फोटो  लगाना है और उस पर अपने Cross sign भी करने है , cross sign का मतलब है कि आधे sign पेपर और आधे sign फोटो पर एक ही लय में होने चाहिए.
  • Your Details:- इसमें आपका नाम, आपके पिता का नाम, Gender, सभी Details को वहां पर भरना है और Box में Tick करना है.
  • Date of Birth:-  आपको अपनी जन्मतिथि यहाँ डालनी है , पहले दिन फिर महीना फिर साल इस तरह से आपको वो पूरा Column भरना है.
  • Nationality (राष्ट्रीयता):- आपको यहाँ पर Indian वाले Box में Tick करना है.
  • Status (निवास स्थान):- यहाँ पर आपको 3 ऑप्शन दिए गए हैं जैसे कि Resident Individual, Non Resident, Foregin National , इसमें आपको अपना निवास भरना है
  • यदि आप भारत के ही निवासी है तो आपको Resident Individual के Box पर Tick करना है.
  • PAN card:- यहाँ  आपको अपना PAN Number भरना है जो की आपके card पर लिखा होगा, लेकिन याद रहे आप जो भी ID Proof Submit करना चाहते है उसी की Details ही भरें 
  • Aadhar Number:- अगर आपके पास Aadhar card Number है तो आप उसे वहां पर भर सकते हैं, उसके बाद आप जो भी ID Proof  लगाना चाहते हैं उसके Box के सामने उसी ऑप्शन को  Tick करना है.
  • Specify Proof of ID Submitted:- यहाँ पर आपके सामने 2 ऑप्शंस है – PAN card और Other

अगर अपने PAN card की डिटेल भरी है तो आपको PAN card वाले Box पर Tick करना है और ध्यान रहे आपको वही Option Tick करने है जिसके Documents आपके पास उपलब्ध हो ताकि आप KYC Form के साथ उन्हें लगा सकें.

Address Details – अपना पता 

  • Address (निवास का पता):-  आप जहाँ पर रह रहे हो वहां का पूरा पता आपको इस Column में भरना है जैसे कि माकन नंबर, शहर का नाम, शहर का पिनकोड, State, Country. इन सभी Details को अच्छे से भरना है.
  • Proof of Address:- आप अपने निवास स्थान के लिए जो भी Document लगाना चाहते हो उसका नाम यहाँ पर लिखना है.
  • Contact Details:- इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और Email Id भरना है, आप चाहो तो Email का Option खाली भी छोड़ सकते हो.

Other Details – अन्य जानकारी 

  • Annual Income (वार्षिक आय):- इसमें आपको अपनी वार्षिक आय भरनी है, आपके सामने कुछ Box बने हुए है आपकी आय इनमे से जिस किसी भी Range में आती है उसे आपको Tick करना है.
  • Occupation (व्यवसाय):- आप जिस क्षेत्र में भी अपना व्यवसाय करते हैं उसका नाम के आगे Tick करना है जैसे कि – Private sector, Public sector, Government sector, Student, Housewife इत्यादि. 
  • Declaration (प्रमाणित):- जिस दिन आप SBI KYC Form Apply या भर रहे हो उस दिन की Date आपको वहां पर  भरनी है. और बगल वाले Box में आपको Sign करने हैं.

तो इस तरह से आप SBI KYC Form Offline भर सकते हैं , उम्मीद है की आपको तरीका पता चल गया होगा कि SBI Bank KYC Form kaise Bhare Offline.

SBI ने KYC करने के लिए Offline के साथ साथ Online सुविधा भी उयलब्ध की हुई है, अब आप बड़ी आसानी से घर बैठे SBI Bank KYC Form के लिए Apply कर सकते हैं.

SBI KYC Form Online Apply कैसे करें – SBI Yono App or Website द्वारा KYC Registration

अगर आप अपनी Bank की Brach में नहीं जाना चाहते तो आप घर बैठे अपने मोबाइल में SBI Yono App के जरिये या फिर SBI की Official Website पर भी SBI KYC Form Online Registration कर सकते हैं.

उसके लिए बस आपको ये Simple Steps Follow करने हैं –

Step 1: Open App Or Website 

सबसे पहले आपको SBI Yono App को open  करना है या फिर SBI की official website www.onlinesbi.com  पर Visit करना है. अब वह पर अपना ID और Password डालकर Login करें .

SBI Bank KYC Form kaise Bhare 2021 SBI KYC Form Online Apply and Offline in Hindi
Step 2: Click e-service

इसके बाद आप Menu में जाकर e-service पर Click करें.

menue-e-service SBI Bank KYC Form kaise Bhare 2021 SBI KYC Form Online Apply and Offline in Hindi
Step 3: Pan Registraion

 अब आपके सामने कई सारे Options आ रहे होंगे उसमे से आपको PAN Registraion पर Click करना है.

pan-registration SBI Bank KYC Form kaise Bhare SBI KYC Form Online Apply and Offline in Hindi
Step 4: Profile Password

अब आपको अपना  Profile Password को Enter करना है, अगर आपके पास Profile Password नहीं है तो आप सबसे पहले Profile Password Create कर लीजिये

उसके बाद इस Password को यहाँ पर Enter करके Submit पर Click कर दीजिये.

profile-pass SBI Bank KYC Form kaise Bhare SBI KYC Form Online Apply and Offline in Hindi
Step 5: Request Create

अब आपके सामने एक और Page open हो जायेगा जहाँ पर आप  PAN Registraion के लिए Request को Create करना होगा ,

बगल में दिए हुए option पर क्लिक करके Request Create कर सकते हैं.

pan-registraion-number-click SBI Bank KYC Form kaise Bhare SBI KYC Form Online Apply and Offline in Hindi
Step 6: Enter Pan Number

अब आपको अपना PAN Number सही से भरना है जिसमे कोई गलती नहीं होनी चाहिए , PAN Number डालने के बाद Submit के Button पर Click करना है.

Step 7: OTP Verify

Confirm करने के बाद अब आपको OTP Verify करना होगा उसके बाद आपकी सभी Details Submit हो जाएगी.


इन्हें भी पढ़ें:-

Conclusion

दोस्तों हमे आशा है कि आपको ये Article SBI Bank KYC Form kaise Bhare online & Offline पसंद आया होगा और अब आप जान भी चुके होंगे कि SBI BAnk की KYC के लिए कैसे Apply करें.

आपको ये Article कैसा लगा , हमे Comment में जरूर बताईयेगा. और अगर आपका कोई सुझाव हो तो हमे जरूर बताएं.

1 thought on “SBI Bank KYC Form Kaise Bhare 2023 | SBI KYC Form Online Apply and Offline in Hindi”

  1. मुझे आपका लेख बहुत अच्छा लगा मैं रोज़ आपका ब्लॉग पढ़ना चाहती हूँ। आप बहुत अच्छा काम करे हो..

    Reply

Leave a Comment